Dhanbad news:BCCL रिटायर्ड स्टाफ से लूट, तेतुलमारी में गांजा जब्त, मथुरा की जीएम से वार्ता,डीएमसी कमिश्वनर से मिली रागिनी, बादल बेल मामला

धनसार के भूदा में बाइकर्स क्रिमिनलों ने BCCL के रिटायर्ड स्टाफ से 50 हजार रुपये लूट लिये हैं।तेतुलमरी में पुलिस ने 19 किलो गांजा जब्त किया है। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने मोदीडीह खास-सिजुआ विस्थापितो के लिए की समस्याओं पर बीसीसीएल के जीएम से वार्ता की। बीजेपीलीडर रागिनी सिंह ने झरिया की समस्याओंको लेकर डीएमसी कमिश्नर को स्मार पत्र दिया है। बादल व अन्य आरोपियों की बेल पर कोर्ट में सुनवाई हुई।

Dhanbad news:BCCL रिटायर्ड स्टाफ से लूट, तेतुलमारी में गांजा जब्त, मथुरा की जीएम से वार्ता,डीएमसी कमिश्वनर से मिली रागिनी, बादल बेल मामला
जीएम के साथ वार्ता में टुंडी एमएलए व अन्य।

धनबाद। धनसार के भूदा में बाइकर्स क्रिमिनलों ने BCCL के रिटायर्ड स्टाफ से 50 हजार रुपये लूट लिये हैं।तेतुलमरी में पुलिस ने 19 किलो गांजा जब्त किया है। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने मोदीडीह खास-सिजुआ विस्थापितो के लिए की समस्याओं पर बीसीसीएल के जीएम से वार्ता की। बीजेपीलीडर रागिनी सिंह ने झरिया की समस्याओंको लेकर डीएमसी कमिश्नर को स्मार पत्र दिया है।
भूदा में BCCL के रिटायर्ड स्टाफ से 50 हजार की लूट
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के भूदा में सोमवार को बाइकर्स क्रिमिनलों ने बीसीसीएल के रिटायर्ड स्टाफ हलधर लाला से 50 हजार रुपये लूट लिये। श्री लाला जेएमएम लीडर अमितेश सहाय के चाचा हैं। हलधर लाला बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने 50 हजार सीमेंट की दुकान में दे दिया था। भूदा मेधा डेयरी के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों 50 हजार रुपये लूट लिया।सूचना मिलते ही धनसार पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भ खंगाली है। 
तेतुलमारी में झाड़ी से 19 किलो गांजा जब्त
तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया के पांडेडीह 6 नंबर बस्ती के समीप झाड़ी से 19 किलो गांजा जब्त की गयी है।बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी में गांजा बरामद की गयी है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपया बताया जा रहा है। प्लास्टिक की बोरी में भरकर गांजा को झाड़ी में छिपा कर रखा गया था। पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही गांजा कारोबारी फरार हो गये। छापेमारी में तेतुलमारी ओसी विनोद कुमार, सीओ राजेश कुमार समेत अन्य शामिल थे। 
टुंडी MLA ने विस्थापितों की समस्याओं पर सिजुआ जीएम से की वार्ता
मोदीडीह खास-सिजुआ के विस्थापितो की समस्याओं को लेकर टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने सिजुआ जीएम जीतेंद्र मल्लिक से वार्ता की। जेएमएम के बैनर तले नेताजी श्री छोटू सिंह की अध्यक्षता में हुई वार्ता में मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया कि विस्थापितोंको नजदीक में कही जगह मुहैया कराई जायेगीl एमएलए का नया मोड़ पर पर भव्य बाइक रैली एवं हजारों समर्थक द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर युवा जेएमएम नेता दिनेश महतो,कंचन महतो, राजा महतो एवं अन्य उपस्थित थेl

रागिनी ने झरिया की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया 

एक्स एमएलए संजीव सिंह की पत्नी व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह झरिया की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को  नगर आयुक्त से मिली। उन्होंने झरिया में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराये हुए स्मार पत्र दिया। नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करने का आश्वासन  दिया । रागिनी सिंह के साथ उपेन्द्र विश्वकर्मा, दिलीप भारती, उमेश यादव,अनिल सिंह,बाबू जेना,पवन सिंह,अवधेश राय भी थे।  
 बादल एंड कंपनी के खिलाफ दर्ज केस में पुलिस ने कोर्ट में सौंपा केस डायरी
बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी को अगवा कर रेप करने,  उसके फ्रेंड का किडनैप र दस लाख रुपये के सोने का जेवरात हड़प लेने तथा फिरौती की मांग करने के मामले में आरोपी तेतुलतल्ला निवासी बादल गौतम को अबी राहत मिलने के उम्मीद नहीं है। बादल,उसके भाई मोहित तिवारी, कुमारी पूर्वी व उसके भाई सौरव कुमार की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट  में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई। बचाव पक्ष  से सीनीयर एडवोकेट शाहनबाज ने बहस की। पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी जमा नहीं की है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 19 नवंबर निर्धारित कर दी है। महिला ने 22 सितंबर 2020 को बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 243/20 भादवि की धारा 376(2)/504/506/342/344/347/120 (बी) के तहत बादल गौतम, मोहित तिवारी, सौरव कुमार व कुमारी पूर्वी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी।