Dhanbad:खरखरी में आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को ले हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में DSP घायल, MPऑफिस में आग लगाया

कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल एरिया में बीसीसीएल में काम कर रही हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को हिंसक झड़प हुई है। गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष के दौरान बामबाजी,फायरिंग व पत्थरबाजी हुई है। खरखरी ओपी के बाबूडीह बस्ती के समीप घटना घटी है।

Dhanbad:खरखरी में आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को ले हिंसक झड़प,  पत्थरबाजी में DSP घायल,  MPऑफिस में आग लगाया
जख्मी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल एरिया में बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 अंतर्गत बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 में काम कर रही  हिलटॉप नामक आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को हिंसक झड़प हुई है। गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष के दौरान बामबाजी,फायरिंग व पत्थरबाजी हुई है। खरखरी ओपी के बाबूडीह बस्ती के समीप घटना घटी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:MP ढुल्लू महतो और उनके MLA भाई को कोर्ट से बड़ी राहत, मारपीट व जख्मी करने के मामले में हुए बरी

बाघमारा डीएसपी जख्मी
लोकल रैयतों और कंपनी समर्थक के बीच गुरुवार हिंसक झड़प हुई है। हिंसक घटना में उपद्रवियों ने गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी के ऑफिस में आग लगा दी है। झड़प में बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह का सिर फट गया है। जबकि एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल व्यक्ति को धनबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। बम के धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाट से इलाके में दहशत फैल गयी। घटनास्थल पर दर्जनों बम फोड़े गये। कई राउंड गोलियां चलीं है। पुलिस ने झामुमो नेता कारू यादव को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बारी संख्या में पुलिस बल देखकर दोनों पक्ष के लोग मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद बाघमारा एसडीपीओ पूछताछ करने के लिए हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थक कोयला धंधेबाज कारू यादव के खरखरी मार्केट पहुंचे। डीएसपी के साथ पुलिस टीम कारू को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। किसी पुलिस अफसर ने कारू पर डंडा चला दिया। इससे आक्रोशित कारू समर्थकों ने मार्केट के ऊपर से पथराव कर दिया। इसमें एसडीपीओ घायल हो गये।
समर्थकों ने कारू को पुलिस कस्टडी से छुड़ा भगा दिया
सिनीडीह नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद असर्फी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उन्हें सिर में चोट लगी है। जमकर हुई पत्थरबाजी के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस बीच मौके का फायदा उठाकर कारू समर्थकों ने उसे छुड़ा लिया और भगा दिया। घायल डीएसपी का धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आईजी, डीआईजी व एसएसपी समेत अन्य सीनीयर अफसर हॉस्पिटल पहुंच घायल डीएसपी का हालचाल पूछा। डीएसपी को बेहतर इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर भेजा गया है। कहा जा रहा है कि उनके खोपड़ी हड्डी टूट गया है। 
यह है मामला
खरखरी ओपी एरिया के हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी और स्थानीय रैयतों के बीच जमीन के मुआवजे और बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर विवाद हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने रैयतों की जमीन पर बिना मुआवजा और नौकरी दिए बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया था। दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। विवाद को देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। लेकिन खूनी संघर्ष के दौरान गोली-बम के धमाकों के बीच संख्या कम होने के कारण पुलिस बल की पीछे हटना पड़ा। बाद में आसपास के पुलिस स्टेशनों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। आउटसोर्सिंग स्थल पर गुरुवार को बाउंड्रीवाल का काम हो रहा था। इसको लेकर अगल-बगल के दर्जनों गांव के लोग दो गुटों में बंट गये हैं। एक गुट एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक जबकि दूसरा गुट कारू यादव का बताया जाता है।
जंगल में तैनात पुलिस के जवान जान बचाकर भागे
उपद्रवियों ने हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक बाइक को जला दिया गया है। मौके पर तैनात मधुबन और धर्माबांध पुलिस के जवान वहां से भाग खड़े हुए। बाद में बाघमारा अनुमंडल के दर्जनों पुलिस स्टेशन की पुलिस खरखरी फोरलेन पहुंची। उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। पुलिस की सख्ती से उपद्रवी भाग निकले।
रातभर पुलिस की चलती रही पुलिस की रेड
जिले के दर्जनों थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उपद्रवियों की खोज में कारू यादव का गांव आकाशकोठी व आसपास इलाकों में रेड करती रही।  पुलिस मुख्य रुप से कारू समर्थकों को खोज रही थी। पुलिस कई कारू समर्थक उपद्रवियों को अरेस्ट किया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप नामक आउटसोर्सिंग कंपनी मैनेजमेंट को गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा बिना रैयतों की मांग पूरी किये काम नही शुरू करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने रैयतों की मांगों को दरकिनार करते हुए आज यहां काम शुरू कर दिया। जिससे स्थिति विस्फोटक हो गयी। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में कंपनी परिसर में घुसे रैयतों और ग्रामीणों से कंपनी समर्थक की भिड़ंत हो गयी। देखते ही देखते दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां और बम चले। खूब हथियार भी चमकाये गये।