धनबाद: पैसेंजर बन ट्रेनों में करता था सफर, मोबाइल चोर को RPF ने रंगे हाथों दबोचा

पैसेंजर बन कर ट्रेनों में सफर कर पैसेंजर्स से मोबाइल टपाने वाले बोकारो के शातिर क्रिमिनल को आरपीएफ की टीम ने धनबाद स्टेशन पर दबोच लिया। आरपीएफ गिरफ्त में आया मोबाइल चोर का मोहित कुमार ठाकुर बोकारो के सेक्टर-वन बी का रहने वाला है।

धनबाद:  पैसेंजर बन ट्रेनों में करता था सफर, मोबाइल चोर को RPF ने रंगे हाथों दबोचा

धनबाद। पैसेंजर बन कर ट्रेनों में सफर कर पैसेंजर्स से मोबाइल टपाने वाले बोकारो के शातिर क्रिमिनल को आरपीएफ की टीम ने धनबाद स्टेशन पर दबोच लिया। आरपीएफ गिरफ्त में आया मोबाइल चोर का मोहित कुमार ठाकुर बोकारो के सेक्टर-वन बी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: कोयलांचल में मर्डर व लूट की घटनाएं हो रही आम: बाबूलाल मरांडी

टिकट लेकर करता था सफर

दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर रुकते ही बी-5 कोच से उतर कर भागते देख आरपीएफ ने उसे पकड़ा। उसके पास दो स्मार्ट फोन, 440 रुपये कैश और बोकारो से धनबाद तक का रेल टिकट बरामद हुआ। 21 साल का मोहित मोबाइल चुराने के लिए किसी ट्रेन या प्लेटफॉर्म से मोबाइल झपट कर नहीं भागता था। वह बकायदा जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में सफर करता था । साथ सफर करने वाले पैसेंजसर के महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर चुपके से खिसक जाता था। टिकट इसलिए खरीदता था ताकि उसे स्टेशन प्लेटफार्म से बाहर न निकाला जा सके। आरपीएफ की गिरफ्त में आने से पहले भी उसने ऐसा ही किया।

 मोबाइल लेकर भागते समय पुलिस ने दबोचा

बोकारो से धनबाद तक का जनरल टिकट लेकर धनबाद पहुंचा। धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म-6 पर खड़ी ट्रेन पर सवार हुआ। पैसेंजर का मोबाइल लेकर उतर गया। ठीक उसी तरह कोहरे के कारण सुबह आने वाली नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस देर रात लगभग दो बजे धनबाद पहुंची थी। ट्रेन के रुकते ही वह उस पर सवार हुआ और मोबाइल लेकर उतर गया। उतर कर निकलने के दौरान ही उसे दबोच लिया गया। आरपीएफ ने पकड़े गये अपराधी के पास से जो दो मोबाइल बरामद किये गये हैं उनकी कीमत 87 हजार है। प्लेटफार्म -6 से चुराया गया फोन जमुई के विक्रम कुमार का है, जबकि राजधानी एक्सप्रेस से उड़ाया गया फोन गौरव अरोड़ा का है। एक फोन की कीमत 67 हजार और दूसरे की 20 हजार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि एएसआइ अभिमयु सिंह, प्रकाश मिंज और जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान मोबाइल चोर को पकड़ा है, जिसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।