Dhanbad: थानेदार ने सर्किल इंस्पेक्टर की हेकड़ी की गुम, स्टेशन डायरी के बहाने प्रेशर बनाने की कोशिश नाकाम !

कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल के एक इंस्पेक्टर की हेकड़ी उनके अधीनस्थानथानेदार ने गुम कर दी है। सीनीयर अफसरों का धौंस देकर इंस्पेक्टर द्वारा स्टेशन डायरी के बहाने प्रेशर बनाने की कोशिश नाकाम हो गयी है। 

Dhanbad: थानेदार ने सर्किल इंस्पेक्टर की हेकड़ी की गुम, स्टेशन डायरी के बहाने प्रेशर बनाने की कोशिश नाकाम !
  • PK पर भारी पड़े GS

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल के एक इंस्पेक्टर की हेकड़ी उनके अधीनस्थानथानेदार ने गुम कर दी है। सीनीयर अफसरों का धौंस देकर इंस्पेक्टर द्वारा स्टेशन डायरी के बहाने प्रेशर बनाने की कोशिश नाकाम हो गयी है। इंस्पेक्टर व थानेदार दोनों भोजपुरी भाषा भाषी हैं। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL के नये DP होंगे मुरलीकृष्णन रमैया
बुजुर्ग इंस्पेक्टर दिल्ली की पैरवी पर धनबाद जिला बल में ट्रांसफर होकर दो साल पहलेआये हैं। इनका एक रिलेटिव भी इस जिला बल में हैं। थानेदार से बदलकर पिछले साल एक सर्किल के इंस्पेक्टर बने हैं। गांधी के फोटो वाला कागज से खासा प्रेम रखते हैं। अपनी धौंस दिखाने के लिए इंस्पेक्टर कैंपस के ही थाना में रात को चले गये। थानेदार की अनुपस्थिति में स्टेशन डायरी लेकर कुछ लिखने लगे। मुंशी से छीना-झपटी होने लगी। 
इंस्पेक्टर धौंस दे रहे थे कि थानेदार गायब है, स्टेशन डायरी पेंडिंग है रिपोर्ट करेंगे। मुंशी अड़ गया बड़ा बाबू के बिना स्टेशन डायरी नहीं दे सकते हैं। विवाद बढ़ा व मुंशी ने बड़ा बाबू को फोन कर सूचना दे दी। थानेदार मौके पर पहुंच गये। दोनों में हॉटटॉक हुआ। गलती इंस्पेक्टर की ही थी वे सीनीयर अफसरों द्वारा जांच करने का आदेश दिये जाने की बात कह थानेदार से भयादोहन करना चाहते थे। लेकिन थानेदार के अंड़ जाने व विरोध के कारण योजना सफल नहीं हो सकी। थानेदार ने सीनीयर अफसर से कंपलेन कर दी। मामले की जांच हुई तो इंस्पेक्टर की ही गड़बड़ी पकड़ी गयी। सीनीयर अफसर ने इंस्पेक्टर को फटकार लगायी। 
इंस्पेक्टर का टिफिन बंद
नाराज थानेदार ने थाना के मेस से इंस्पेक्टर की टिफिन बंद करवा दी है। अब थाना से मेस से इंस्पेक्टर साहब को खाना मिलना बंद हो गया है। इंस्पेक्टर एसोसिएशन में कंपलेन करने की धमकी दे रहे हैं। मौका पर दिखाने देने की बात कह रहे हैं। जिला पुलिस महकमा में इंस्पेक्टर कारगुजारी की खूब चर्चा हो रही है।