धनबाद:फायरिंग मामले में फरार रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की बिहार में खोज, बैंक मोड़ पुलिस ने माता-पिता को जेल भेजा

मटकुरिया न्यू रेलवे कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की बिहार में खोज हो रही है। बैंक मोड़ पुलिस धनबाद के अलावा बिहार के जमुई व मोकामा में उपेंद्र सिंह की खोज में रेड की है।

धनबाद। मटकुरिया न्यू रेलवे कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की बिहार में खोज हो रही है। बैंक मोड़ पुलिस धनबाद के अलावा बिहार के जमुई व मोकामा में उपेंद्र सिंह की खोज में रेड की है। पुलिस ने फायरिंग मामले में अरेस्ट उपेंद्र के पिता मार्कंडेय सिंह और मां शांति देवी को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस की जांच में सीटीवी फुटेज अहम कड़ी साबित होगी। पुलिस की अब तक की जांच में स्पेशल ब्रांच के एएसआइ सुनील सिंह फुटेज में नहीं दिख रहे हैं। सिंटू सिंह की ओर से फायरिंग मामले में उपेंद्र सिंह, उसके मां व पिता के साथ-साथ स्पेशल ब्रांच के एएसआइ का नाम भी दिया गया है।

सिंटू का आरोप है कि स्पेशल ब्रांच का अफसर सुनील सिंह को उपेंद्र सिंह ने रेलवे का एक क्वाटर कब्जा करके रहने के लिए दिया है। दोनों में प्रगाढ़ दोस्ती है। उपेंद्र इलिगल आर्म्स भी सुनील सिंह के घर में ही रखता है