धनबाद: राजगंज में जीटी रोड पर दिनदहाड़े गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ऑटो ड्राइवर से लूट

राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में बाइक सवार क्रिमिनलों ने मैराकुल्ही के समीप जीटी रोड पर इंडेन गैस के ऑटो ड्राइवर से लूटपाट किया है। क्रिमिनलों ने चाकू का भय दिखाकर दिनदहाड़े साढ़े बारह हजार रुपये छीन लिये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।

धनबाद: राजगंज में जीटी रोड पर दिनदहाड़े गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ऑटो ड्राइवर से लूट

धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में बाइक सवार क्रिमिनलों ने मैराकुल्ही के समीप जीटी रोड पर इंडेन गैस के ऑटो ड्राइवर से लूटपाट किया है। क्रिमिनलों ने चाकू का भय दिखाकर दिनदहाड़े साढ़े बारह हजार रुपये छीन लिये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने किया अरेस्ट, मनी लांड्रिंग केस में हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि मेमको मोड़ स्थित विंध्याचल गैस एजेंसी का वाहन गैस सिलेंडर बांटते हुए राजगंज की ओर आ रहा था। टेंपो में ड्राइवर प्रेमलाल एवं एक स्टाफ शेखर प्रसाद सवार था। इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने ऑटो के सामने बाइक खड़ी कर दी। दो युवक बाइक से उतरे, जिनमें से एक के हाथ में चाकू था। टेंपो चालक प्रेमलाल को चाकू की नोक पर रखकर उसने उसके जेब से साढ़े 12 हजार रुपये निकाल लिये। क्रिमिनलों ने ड्राइवर का मोबाइल एवं टेंपो की चाबी भी लूट ली। घ

टना की सूचना मिलते ही गैस एजेंसी संचालक सांतनु कुमार राजगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे। घटना की जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार को दी।पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के लूटे गए मोबाइल का नंबर का लोकेशन ट्रेस किया। पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल डोमनपुर मोड़ होते हुए उत्तर दिशा (टुंडी जाने रोड) की ओर भागे। वह साधोबाद होते हुए बिराजपुर तक गए। वहां पहुंचने के बाद मोबाइल ऑफ कर दिया।