धनबाद: माइनिंग डिपार्टमेंट का जीनागोड़ा कांटा घर पर रेड, स्टीम कोयला लोड पांच ट्रक जब्त, FIR

बीसीसीएल की लोदना एरिया में बड़े पैमाने पर वाशरी-5 के नाम पर वाशरी-थ्री ग्रेड के कोल सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है। माइनिंग डिपार्टमेंट में रेड में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद मामले में जिनागोड़ा के लोडिंग बाबू,पांच ट्रक मालिकों, ड्राइवर व डीओ होल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है।

धनबाद: माइनिंग डिपार्टमेंट का जीनागोड़ा कांटा घर पर रेड, स्टीम कोयला लोड पांच ट्रक जब्त, FIR
  • लोडिंग बाबू, डीओ धारक व ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
  • वाशरी-5 के नाम पर वाशरी-थ्री ग्रेड के कोयला की हो रही थी सप्लाई
  • बीसीसीएल अफसर,स्टाफ, नवोदित माफिया व चंद डीओ होल्डर की मिलीभगत से चल रहा था गोरखधंधा
  • कंपनी को हर दिन लगाया जा रहा था लगभग 50 लाख रुपये चुना

धनबाद। बीसीसीएल की लोदना एरिया में बड़े पैमाने पर वाशरी-5 के नाम पर वाशरी-थ्री ग्रेड के कोल सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है। माइनिंग डिपार्टमेंट में रेड में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद मामले में जिनागोड़ा के लोडिंग बाबू,पांच ट्रक मालिकों, ड्राइवर व डीओ होल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है।

झारखंड: CM हाउस में कोरोना की इंट्री, हेमंत की वाइफ व बच्चे समेत 15 संक्रमित, स्टेट में 5081 नये पॉजिटिव मिले

माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार की शाम लोदना एरिया के जिनागोड़ा कांटाघर पर रेड कर बीसीसीएल अफसर, स्टाफ, नवोदित कोल माफिया व डीओ होल्डर के रैके का खुलासा हुआ। माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार व दिलीप कुमार ने रेड कर वाशरी 5 व आरओएम कोयला के डीओ की जगह वाशरी 3 स्टीम कोयला लदे पांच ट्रक को जब्त किया। मौके से ट्रक ड्राइवर व खलासी भाग निकले। जब्त ट्रक को अलकडीहा पुलिस को सौंप दिया गया है। इस गोरखधंधे से पर डे बीसीसीएल को लगभग 50 लाख रुपया के चुना लगाया जा रहा है। स्टेट गवर्नमेंट को भी 14 परसेंट रेवन्यू का नुकसान  हो रहा है।  

पीओ के कंपलेन पर लोडिंग बाबू के खिलाफ FIR
माइनिंग इंस्पेक्चर के निर्देश के पर बीसीसीएल के एनटी-एसटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर पंकज कुमार ने मामले में अलकडीहा ओपी में लोडिंग क्लर्क प्रमोद कुमार सिंह, पांचों ट्रक ऑनर, ड्राइवर व डीओ धारक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पीओ ने कंपलेन में कहा कि बीसीसीएल से कम ग्रेड के कोयले का पैसा भुगतान कर हाइ क्वालिटी का कोयला लोडिंग करके रेवन्यू को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एनटीएसटी कोलियरी के कांटा घर के समीप कोयला लदे ट्रकों की जांच के दौरान पाया गया वाशरी-5 की जगह वाशरी-थ्री ग्रेड कोयला लोड है। कोयले की हेराफेरी लोकल मैनेजनेंट व स्टाफ की भी संलिप्तता सामने आयी है।
BCCL अफसरों के साथ नवोदित कोल माफिया व बरवाअड्डा के कारोबारी का गठजोड़
आरोप है कि जीनागोरा साइडिंग से बड़े पैमाने पर वाशरी-5 की जगह वाशरी-थ्री ग्रेड कोयला डीओ धारकों को सप्लाई किया जाता है। इसमें झरिया कोल फिल्ड का एक नवोदित माफिया, बरवाअड्डा का एक कोल कारोबारी व बीसीसीएल अफसरों की मिलीभगत है। आरोप है कि पिस्टल के बल पर चंद डीओ धारकों के ट्रकों में वाशरी-5 की जगह वाशरी-थ्री ग्रेड कोयला लोड कराया जाता है। प्रति ट्रक 15 हजार वसूली की जा जाती है। बीसीसीएल की जांच एजेंसी विजीलेंस भी मामले में मौन बना हुआ है।