धनबाद:कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पीटल को रखने होंगे 70% बेड रिजर्व: डीसी

वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने जिले के अधिसूचित कोविड-19 निजी अस्पतालों को कुल बेड की क्षमता में से 70% बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है।

धनबाद:कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पीटल को रखने होंगे 70% बेड रिजर्व: डीसी
  • डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ केयर सेंटर, प्राइवेट हॉस्पीटल में फायर सेफ्टी के लिए किया जायेगा मॉक ड्रिल

धनबाद। वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने जिले के अधिसूचित कोविड-19 निजी अस्पतालों को कुल बेड की क्षमता में से 70% बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को 24 घंटे के अंदर अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए बेड की संख्या में वृद्धि करने तथा 1 मई 2021 की संध्या तक इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम से साझा करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं अस्पताल में मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने 21 प्राइवेट हॉस्पीटल को कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज हेतु अनुमति प्रदान की है।उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी प्रािवेट हॉस्पीटल संचालकों को 24 घंटे के अंदर अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए बेड की संख्या में वृद्धि कर कुल बेड की क्षमता में से 70% बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। वृद्धि किये गये बेड के आलोक में दो मई 2021 से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों में भेजा जायेगा।
डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ केयर सेंटर, प्राइवेट हॉस्पीटल में फायर सेफ्टी के लिए किया जायेगा मॉक ड्रिल

जिले के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल किया जायेगा।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालय में फायर सेफ्टी के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है। डीडीएमए ने सभी सेंटरों में मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को सुबह 11:00 बजे सेंट्रल हॉस्पिटल, दोपहर 3:00 बजे कैथ लैब एसएनएमएमसीएच, 4 मई को सुबह 11:00 बजे सदर अस्पताल तथा दोपहर 3:00 बजे मंडल रेलवे हॉस्पिटल, 5 मई को सुबह 11:00 बजे अशर्फी हॉस्पिटल, दोपहर 3:00 बजे एशियन जालान हॉस्पिटल, 6 मई को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में सुबह 11:00 बजे एवं दोपहर 3:00 बजे प्रगति नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा।