Dhanbad: पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में हर्ल का किया उद्घाटन, कहा 'सिंदरी का सपना देखा...', यह मोदी की गारंटी है 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 9.47 करोड़ की लागत से बने सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के उद्घाटन किया। मौके पर पीएम ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना को खोलने का मैंने संकल्प लिया था। वर्ष 2018 में मैंने इसका शिलान्यास किया। आज खाद कारखाने का उद्घाटन कर रहा हूं। यह मोदी की गारंटी है।

Dhanbad: पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में हर्ल का किया उद्घाटन, कहा 'सिंदरी का सपना देखा...', यह मोदी की गारंटी है 
सिंदरी में हर्ल का पीेएम ने किया उद्घाटन।
  • पीएम नरेंद्र मोदी के 'गारंटी' देते ही गूंजने लगा नारा
  • तालचेरखाद कारखाने का एक साल के बाद में उद्घाटन करूंगा
  • देश में मात्र 225 मेट्रिक टन खाद यूरिया का उत्पादन हो रहा था 

धनबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 9.47 करोड़ की लागत से बने सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के उद्घाटन किया। मौके पर पीएम ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना को खोलने का मैंने संकल्प लिया था। वर्ष 2018 में मैंने इसका शिलान्यास किया। आज खाद कारखाने का उद्घाटन कर रहा हूं। यह मोदी की गारंटी है। 
यह भी पढ़ें:PM Narendra Modi Dhanbad visit : अबकी बार 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा, मोदी की गारंटी में है दम: नरेंद्र मोदी


पीएम ने झारखंड को 35,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी दी। पीएम ने 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें से 12 योजनाएं रेलवे से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में मात्र 225 मेट्रिक टन खाद यूरिया का उत्पादन हो रहा था। जबकि देश में 360 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा यूरिया की मांग हो रही थी। ऐसे में किसान के खेतों तक पर्याप्त रूप से खाद नहीं मिल पा रहा था। आज देश में 300 मेट्रिक टन यूरिया का उत्पादन शुरू हुआ है। 
उन्होंने कहा कि बरौनी, रामागुंडम खाद कारखाना, के साथ सिंदरी खाद कारखाना में भी उत्पादन शुरू हो गया है। कुल पांच खाद कारखाना से देश को पर्याप्त मात्रा में अब यूरिया की आपूर्ति हो पायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही तालचेर में खाद कारखाने का उद्घाटन किया जायेगा। एक साल में खाद कारखाना वहां पर बनकर तैयार हो जाएगा।


युवाओं को मिलेगा मौका, किसानों की बढ़ेगी खुशहाली
समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यदि जनता का प्यार और सहयोग रहा तो उसे खाद कारखाने का एक साल के बाद में उद्घाटन करूंगा। प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर लोगों ने जिंदाबाद और भारत माता की जय का नारा लगाने लगे। उन्होंने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना खुलने के बाद रोजगार के द्वार खुलेंगे। युवाओं को रोजगार मिल पाएगी। इसके साथ ही देश के किसानों को प्राप्त रूप से खाद आपूर्ति हो पायेगी।


मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के साथ सबका प्रयास पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम था तब  यूपीए की सरकार में सिंदरी खाद कारखाना खोलने को लेकर दिल्ली गया था। लेकिन यूपीए सरकार की सहयोग काफी नकारात्मक रही। आज हम सबके लिए गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री के हाथों सिंदरी खाद कारखाने का उद्घाटन हो रहा है। एक और किसान तो दूसरी और युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। यूपीए सरकार में निराशा का वातावरण था, लेकिन अब मोदी सरकार में आशा का वातावरण है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में 329 लाख मैट्रिक टन का उत्पादन हो रहा है। आज भारत दुनिया का पेट भर रहा है। पाम तेल के मामले में भारत आत्मनिर्भर बना है। इसके लिए नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके लिए 1140 हजार करोड रुपए का बजट है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवा महिला, किसान को ध्यान में रखकर हर काम कर रही है।

सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन ऐतिहासिक : चंपाई सोरेन
सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि सिंदरी ने खाद कारखाना का उद्घाटन ऐतिहासिक है। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खाद कारखाना खुलने के बाद किसानों को खाद की आपूर्ति हो पाएगी। इसके साथ ही यहां पर रोजगार के अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा में काफी धनी है। आदिवासी बहुल इलाका अभी भी 50 वर्षों में पीछे हैं। हम सबको इसके लिए मिलकर काम करना होगा। मूलवासी आदिवासी अथवा असंगठित मजदूर के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानखंता-पाथरडीह बाजार -भोजूडीह रेल लाइन दोहरीकरण 17.10 किमी - 350 करोड़
सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमाडलिंग और सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से सिंदरी टाउन के बीच यर्ड का सुदृढ़ीकरण - 63 करोड़
धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग के जमुनियाटांड़ - चंद्रपुरा के बीच 8 किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण - 167 करोड़
28 किमी लंबे धनबाद- चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग परियोजना - 479 करोड़
सोन नगर अंडाल के बीच 305 किलोमीटर तीसरी और चौथी रेल लाइन - 12334 करोड़
पतरातू -टोकिसुद के बीच 7.2 किलोमीटर रेल ओवर रेल लाइन -138 करोड़
कुजू - रांची रोड के बीच 7.27 किलोमीटर वाई कनेक्शन रेल मार्ग - 143 करोड़
इन परियोजनाओं का उद्घाटन
धनबाद में सिंदरी हर कारखाना - 8939 करोड़
टोरी शिवपुरी के बीच तीसरी रेल लाइन 894 करोड़
रामगढ़ में सीसीएल के नार्थ अर्मर सीएचपी- साइलो 293 करोड़
बोकारो के बोकारो थर्मल स्टेशन में रेट्रोफिटिंग पाल्यूशन कंट्रोल सिस्टम फ्यूल गैस डीसल्फराइजेशन( एफजीडी) - 469 करोड़
चतरा में यूनिट -1 (660 मेगावाट) नार्थ कर्णपुरा एसटीपीपी - 7526 करोड़
टोरी-शिवपुर प्रथम व द्वितीय और बीराटोली- शिवपुरी के बीच 37.9 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन परियोजना - 3200 करोड़
मोहनपुर- हंसडीहा 38. 110 किलोमीटर नई रेल लाइन - 753 करोड़
देवघर से डिब्रूगढ़ और टाटा-बादामपहाड़ की नई ट्रेन को हरी झंडी
शिवपुर स्टेशन से लांग हाल मालगाड़ी को हरी झंडी 
सिंदरी से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन रेल सेवा का शुभारंभ किया, इसमें एक देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोहनपुर स्टेशन पर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास ने मुख्य रूप से हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम में झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, सीएम चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, एमपी पीएन सिंह समेत अन्य अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।