Dhanbad News:पांडरपाला के रास्ते भागे क्रिमिनल,नाबालिग काशोषण, नुनूडीह गोलीकांड, टिकट दलाल अरेस्ट,अतिक्रमण हटा

बैंक मोड़ जेवर हाउस नामक ज्वेलरी शॉप में डकैती करने वाले क्रिमिनल पांडरपाला के रास्ते से भागे हैं। 1 शादी का प्रलोभन देकर सुदामडीह की 15 साल की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण करने वाला चंदनकियारी सबरा का प्रदुम मंडल को लोगों ने अरेस्ट कर पुलिस को सौंप दिया। नुनूडीह एनबीसीसी कॉलोनी गोलीकांड के 29 दिनों के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन का घेराव किया। आरपीएफ अवैध सॉफ्टवेयर REAL MANGO से रेलवे टिकट काटने वाले टकिटक दलाल हुसैन अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

Dhanbad News:पांडरपाला के रास्ते भागे क्रिमिनल,नाबालिग  काशोषण, नुनूडीह गोलीकांड, टिकट दलाल अरेस्ट,अतिक्रमण हटा
गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।

धनबाद। बैंक मोड़ जेवर हाउस नामक ज्वेलरी शॉप में डकैती करने वाले क्रिमिनल पांडरपाला के रास्ते से भागे हैं। 15 साल पहले भी त्रिपुरारी वर्णवाल की ज्वेलरी दुकान में डकैती हुई थी। शादी का प्रलोभन देकर सुदामडीह की 15 साल की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण करने वाला चंदनकियारी सबरा का प्रदुम मंडल को लोगों ने अरेस्ट कर पुलिस को सौंप दिया। नुनूडीह एनबीसीसी कॉलोनी गोलीकांड के 29 दिनों के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन का घेराव किया। आरपीएफ अवैध सॉफ्टवेयर REAL MANGO से रेलवे टिकट काटने वाले टकिटक दलाल हुसैन अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड से मेन रोड से जोड़ने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। 
जेवर हाउस में डकैती के बाद पांडरपाला के रास्ते भागे क्रिमिनल
बैंक स्थित ज्वेलरी शॉप जेवर हाउस में शनिवार को दिनदहाड़े हुई डकैती मामले में पुलिस को कुछ पता नहीं चल रहा है।आर्म्स से लैश डकैतों ने  जेवर हाउस से 25 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी लूटपाट कर भाग निकले। क्रिमिनलों ने जेवर हाउस के मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल व स्टाफ की पिटाई भी की। मोबाइल लोकेशन के अनुसार डकैत वासेपुर से सटे पांडरपाला के रास्ते भागे हैं। पुलिस ने वासेपुर, पांडरपाला और जालान फैक्ट्री एरिया में रेड की लेकिन नतीजा सिफर है। क्रिमिनलों ने लूटपाट के दौरान शॉप मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल का मोबाइल फोन छीन कर भी अपने साथ ले गये हैं। इस मोबाइल का लोकेशन पांडरपाला में मिलने के बाद पुलिस ने वासेपुर, पांडरपाला, जालान फैक्ट्री के इलाके में छानबीन की, सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में क्रिमिनल नहीं दिखे हैं। राजकमल मैंशन के दूसरी गली में लगे एक दुकान का सीसीटीवी फुटेज टेक्सटाइल मार्केट के पीछे स्थित एक मेडिकल दुकान और बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया। इसमें भी कुछ नहीं मिला है। 
नाबालिग से बनाया शारीरिक संबंध बनावीडियो वायरल करने की धमकी, पकड़ाया, जमकर धुनाई 

बोकारो जिले के चंदनकियारी साबड़ा मोड़ जाराहारा के युवक ने शादी का प्रलोभन देकर धनबाद जिले के सुदामडीह एरिया की 15 साल की नाबालिग  को अपने प्रेम जाल में फंसाकर कई माह तक शारीरिक संबंध बनाया। शादी से इंकार कर उसकी अश्लील वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में 40 हजार रुपये ठग लिये। और पैसा की मांग करने लगा। नाबालिग ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। युवक शनिवार को भी नाबालिग वसे पैसा लेने सुदामडीह न्यू माइनस के समीप आया था। लोकल लोगों की मदद से परिजनों ने युवक को पकड़ चप्पल-थप्पड़ से जमकर पिटाई कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया। मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

नुनूडीह गोलीकांड के आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए सुदामडीह पुलिस स्टेशन का घेराव

नुनूडीह एनबीसीसी कॉलोनी गोलीकांड के 29 दिनों के बाद भी पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर सकी है। आक्रोशित कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सुदामडीह पुलिस स्टेशन  का घेराव व प्रदर्शन किया।निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी, एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में लोगों की सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार व सुदामडीह थाना प्रभारी बीके दीक्षित के साथ वार्ता हुई। पुलिस अफसरों ने कहा कि मामले में फरार 11 नामजद आरोपियों के घरों में पहले इश्तेहार चिपकाया जायेगा। एक सप्ताह के अंदर कुर्की जब्ती की जाएगी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। नुनूडीह मोड़ पर वर्षों से सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर भरण पोषण कर रही विमला देवी की दुकान को बलपूर्वक तोड़कर कब्जा करने के मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद लोग नपम पड़े व आंदोलन समाप्त हुआ। मौके पर मासस के सबुर गोराई, प्रेमबच्चन दास, पार्वती चक्रवर्ती, संतोष पांडेय, सोनू गोराई, प्रहलाद धारी, भिखारी राम धारी, बमबम पासवान, सुनील कुमार, संतोष बाउरी, दिनेश दास, प्रमोद शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे। 
'रियल मैंगो' से 10 सेकेंड में तत्काल टिकट उड़ाने वाला वासेपुर का हुसैन अंसारी अरेस्ट

रेलवे बोर्ड ,नई दिल्ली  से  प्राप्त डाटा के आधार पर आरपीएफ व CIB धनबाद ने अवैध सॉफ्टवेयर REAL MANGO से रेलवे टिकट काटने वाले वासेपुर का हुसैन अंसारी अरेस्ट कर लिया।कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मो० हुसैन अंसारी ,पिता  मो० वकील अंसारी पता  न्यू मटकुरिया रोड वासेपुर का रहने वाला है। हुसैन के खिलाफ आरपीएफ धनबाद में केस नंबर  270/2020 डेट 26.09.2020 U/S 143 रेलवे एक्ट में एफआइआर दर्ज किया गया है। टिकट दलान को पकड़ने में आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया,एसआइ केएन सिंह, राजेश कुमार,कांस्टेबल रविशंकर यादव तथा CIB धनबाद के ASI संतोष कुमार सिंह व कांस्टेबल अवधेश प्रताप शामिल थे।

बताया जाता है कि टिकट दलाल इसके लिए 'रियल मैंगो' सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर जितना चाहें उतना टिकट 10 सेकेंड में ही उड़ा लेते हैं। पैसेंजर्स को मुंहमांगी कीमत पर तत्काल टिकटें थमाई जाती हैं।रेलवे ने टिकट दलालों की इस जुगाड़ पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अब कोई भी टिकट दलाल अगर सॉफ्टवेयर के जरिये तत्काल टिकट की गलत तरीके से बुकिंग करता है तो इसके लिए जैसे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाता है, उसका आईडी समेत अन्य जानकारी रेलवे को मिल जाती है। रेलवे बोर्ड से मिले डिटेल्स के आधार पर ही कार्रवाई होती है। इस मामले में भी रेलवे बोर्ड ने धनबाद आरपीएफ को दलाल का डिटेल्स भेज दिया था। इसके बाद आरपीएफ ने वासेपुर के टिकट दलाल हुसैन अंसारी को दबोचा। हुसैन रियल मैंगो सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट बुक करता था। सॉफ्टवेयर से मिले डाटा के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि जिस सॉफ्टवेयर की मदद से तत्काल टिकटों की बुकिंग करता था। उसे अपने लैपटॉप से फॉर्मेट मार चुका है। 
धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड से अतिक्रमण हटाया गया

धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड से मेन रोड को जोड़ने वाली रेलवे फाटक के पास जमीन पर बसे लोगों ने खुद ही खाली कर दिया। खाली जमीन पर बसे लोग अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। लोग खुद अपना सामान हटाया। जल्द ही रेलवे स्टेशन को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगा।