धनबाद सांसद ढुलू महतो की इस्पात मंत्री से अहम मुलाकात, बोकारो स्टील से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात कर बोकारो स्टील प्लांट, श्रमिकों, विस्थापितों और औद्योगिक विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
धनबाद। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और उससे जुड़े औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित गंभीर और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए एक समेकित ज्ञापन मंत्री को सौंपा।
यह भी पढ़ें: Dhanbad में ‘Emerging Jharkhand’ कॉनक्लेव का भव्य आगाज़, उद्योग–शिक्षा–संस्कृति का अनूठा संगम

मुलाकात के दौरान सांसद ढुलू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता के विस्तार, स्पेशल ग्रेड स्टील आधारित उद्योगों की स्थापना, तथा अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ी लंबित परियोजनाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही उन्होंने नए सेंटर प्लांट के निर्माण में हो रही देरी, अनावश्यक उपकरणों की खरीद की निष्पक्ष जांच और मैनपॉवर कटौती के फैसले पर पुनर्विचार की मांग भी रखी।
सांसद ने बोकारो स्टील के स्थायी कर्मचारियों के लंबित वेज एरियर, ठेका मजदूरों की वेतन कटौती, मेडिकल सुविधाओं में कमी और सेवा सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की अनदेखी से न केवल औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होता है, बल्कि सामाजिक असंतोष भी बढ़ता है।इसके अलावा सांसद ढुलू महतो ने बोकारो स्टील परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, रोजगार, आधारभूत सुविधाएं, और न्यायोचित अधिकारों की बहाली का मुद्दा भी मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को आज भी उनका हक नहीं मिल पाया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
सांसद ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार इन सभी जनहित और राष्ट्रीय महत्व से जुड़े विषयों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर बोकारो स्टील प्लांट, औद्योगिक क्षेत्र, श्रमिकों और विस्थापित समाज के हित में ठोस और प्रभावी कदम उठाएगी।






