धनबाद: CCTV कैमरे की निगरानी में हीरापुर पार्क मार्केट,ASP ने किया उद्घाटन

धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट हीरापुर की ओर से हीरापुर एरिया में छह स्थानों पर इंस्टॉल किये गये सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन गुरुवार को ASP मनोज स्वर्गियार ने फीता काटकर किया। 

धनबाद: CCTV कैमरे की निगरानी में हीरापुर पार्क मार्केट,ASP ने किया उद्घाटन
  • धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट हीरापुर की पहल सरहानीय : एएसपी
  • छह लोकेशन पर कुल 16 सीसीटीवी कैमरा से निगरानी
  • नौ और सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे : संजीव चौरसिया

धनबाद। धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट हीरापुर की ओर से हीरापुर एरिया में छह स्थानों पर इंस्टॉल किये गये सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन गुरुवार को ASP मनोज स्वर्गियार ने फीता काटकर किया। 

PAK vs AUS, 2nd सेमीफाइनल: आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा

एएसपी ने धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट हीरापुर की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से हीरापुर इलाके में आपराधिक घटनाएं होने पर घटनाओं की जांच में में पुलिस को दद मिलेगी। उन्होंने कहा समाज को भय मुक्त माहौल देने कब लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटी है। समाज के लोगों का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है। धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट हीरापुर की पहल सरहानीय है। 

धनबाद : गोधर हिंद क्लब द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का रणविजय सिंह ने किया उद्घाटन

पार्क मार्केंट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया सीसीटीवी कैमरा से पूरे हीरापुर क्षेत्र की निगरानी रखी जायेगी। कुल पांच लाख का बजट है। तीन लाख के बजट में अबतक 16 कैमरा अलग - अलग स्थानों पर व्यवस्थित किया गया है। आगे नौ और सीसीटीवी कैमरा अलग - अलग लोकेशन पर स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया अगले छह माह कब भीतर पार्क मार्केट के अलग - अलग मोड़ पर गार्ड की भी व्यवस्था बहाल की जायेगी।

जिन स्थानों पर इंस्टॉल है 16 सीसीटीवी कैमरा

माधव अपार्टमेंट मोड़ में तीन, पार्क गेट में तीन, पार्क ग्राउंड में दो  विवेकानंद चौक तीन, एसडीओ आवास के पहले दो व कचहरी रोड में तीन।
उद्घाटन के मौके पर अध्यक्ष संजीव चौरसिया,सचिव विनोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष रंजन , संरक्षक विनोद भाटिया,गुट्टू दा ,हीरा साव ,राजू बर्णवाल ,सह सचिव राजेश साव ,उपाध्यक्ष किशन चौरसिया,कार्यकारिणी सदस्य आमोद श्रीवास्तव उपस्थित थे।