धनबाद: वसूली के लिए पत्थर लोड ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी गोविंदपुर पुलिस, मजदूर की मौत, जीटी रोड जाम

गोविंदपुर में हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे पुलिस द्वारा वसूली के लिए ट्रैक्टर को पीछा करने के दौरान बुधवार को जीटी रोड पर ट्रैक्टर पर सवार  पिंटू भूइंया (15) की मौत हो गई। वह भागने के क्रम में ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के विरोध में लोगों ने ईस्ट इंडिया मोड़ पर जीटी रोड जाम कर दिया। हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा की मांग की

धनबाद: वसूली के लिए पत्थर लोड ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी गोविंदपुर पुलिस,  मजदूर की मौत,  जीटी रोड जाम

धनबाद। गोविंदपुर में हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे पुलिस द्वारा वसूली के लिए ट्रैक्टर को पीछा करने के दौरान बुधवार को जीटी रोड पर ट्रैक्टर पर सवार  पिंटू भूइंया (15) की मौत हो गई। वह भागने के क्रम में ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के विरोध में लोगों ने ईस्ट इंडिया मोड़ पर जीटी रोड जाम कर दिया। हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा की मांग की। 

इंडस्ट्रियल एंड रिसर्च कांक्लेव 2022: IIT ISM धनबाद की टीम ने जीता फस्ट प्राइज

ऐसे हुआ हादसा
निरसा के बेलचढ़ी से पत्थर लोड ट्रैक्टर आ रहा था। जीटी रोड पर ईस्ट इंडिया मोड़ से पहले हाइवे गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की हाइवे पेट्रोलिंग ने वसूली के लिए ट्रैक्टर का पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने ट्रैक्टर की स्पीड तेज कर दी। लेकिन जब लगा कि नहीं बचेंगे तो चालक ईस्ट इंडिया मोड़ पर ट्रैक्टर को खड़ा कर भागने लगा। इसी दौरानट्रैक्टर पलट गया। बचने के लिए ट्रैक्टर पर सवार पिंटू भूइंया कूद पड़ा। वह ट्रैक्टर के चक्के की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हाइवे पेट्रोलिंग भाग निकली। 

सड़क पर बॉडी को रख जीटी रोड जाम,पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बॉडी को रख जीटी रोड जाम कर दिया गया। लोगों का का आरोप था कि पीछा करने के दौरान हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से कुचलकर पिंटू की मौत हुई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस अफसर एवं पुलिस बल के साथ हुई धक्का-मुक्की भी की। बॉडी उठाने आई पुलिस को लोगों ने कई बार खदेड़ दिया। गोविदपुर थाना प्रभारी व पेट्रोलिग पार्टी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस के साथ हाथापाई भी की गई। 
निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने कहा कि पुलिस की अवैध वसूली के कारण एक ट्रैक्टर खलासी की जान चली गई है। पुलिस के अवैध वसूली के कारण अब तक कई लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि कोयला, लोहा, बालू, पत्थर, मछली, मुर्गा, लदे वाहनों से पुलिस अवैध वसूली करती है। गोबर व पत्थर लदे वाहनों से भी पुलिस वसूली करने से बाज नहीं आती है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस वालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की अवैध वसूली के चक्कर में ही एक ट्रैक्टर खलासी की जान गई है। जब तक घटना के लिए जिम्मेदार पेट्रोलिग पार्टी को सस्पेंडव गोविदपुर थानेदार को नहीं हटाया जाता जाता है तब तक जाम नहीं हटेगा। बाद में डीएसपी अमर कुमार पांडे व बीडीओ संतोष कुमार के काफी समझाने के बाद ग्रामीण हटे।डीएसपी ने कहा कि पेट्रोलिग पार्टी नंबर तीन के पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी सस्पेंड होंगे। उन्होंने थाना प्रभारी से तीन नंबर पेट्रोलिग पार्टी में शामिल अफसर व पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है। उन्होंने प्राइवेट चालक पप्पू अंसारी को भी अविलंब हटाने का आदेश दिया।

डीएसपी अमर कुमार पांडे, बीडीओ संतोष कुमार, गोविदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, गोविदपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष मोबिन अंसारी व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपये सहायता दी गई।व प्रखंड स्तर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलाने और घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लगभग दो बजे सड़क जाम हटाया गया।