Dhanbad : पुटकी में जीवन मेडिकल सर्विसेज के सामने फायरिंग, पुलिस ने बरामद किए तीन खोखे

कोयला राजधानी के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पुटकी बाजार जीवन मेडिकल सर्विसेज(नर्सिंग होम ) के सामने बुधवार की रात फायरिंग की गयी। बुलेट सवार दो क्रिमिनल रोड पर ही तीन राउंड हवाई फायरिंग कर भाग निकले।

Dhanbad : पुटकी में जीवन मेडिकल सर्विसेज के सामने फायरिंग, पुलिस ने बरामद किए तीन खोखे
(फाइल फोटो)

धनबाद। कोयला राजधानी के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पुटकी बाजार जीवन मेडिकल सर्विसेज(नर्सिंग होम ) के सामने बुधवार की रात फायरिंग की गयी। बुलेट सवार दो क्रिमिनल रोड पर ही तीन राउंड हवाई फायरिंग कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: गोधर में कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, पांच नेम्ड, 15-20 अननोन के खिलाफ FIR
घटना की सुचना मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा, पुटकी थाना प्रभारी रास बिहारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर छानबीन की। पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। घटना के समय नर्सिंग होम के संचालक डॉ भक्ति सिंह वहीं नही थे। वह एक घंटे पहले ही वे अपने घर के लिए निकले थे। जीवन मेडिकल सर्विसेज के संचालक डॉ भक्ति सिंह ने कहा है कि किसी से मेरी कोई दुश्मनी नही है।  कोई विवाद भी नहीं है। इस तरह फायरिंग समझ से परे है। नर्सिंग होम चला कर जनसेवा करता हुं। पुलिस मामले की जांच करें और जल्द उद्भेदन करें।
बताया जाता है कि एक बुलेट पर सवार दो युवक थे। बुलेट चलानेनाले ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गमछा से अपने चेहरे को ढक रखा था।  बुलेट से दोनों केंदुआ की ओर से आकर पुटकी शिव मंदिर के पास रोड के विपरित दिशा से जाकर नर्सिंग होम के सामने फायरिंग करते हुए महुदा की ओर भाग निकले। फायरिंग के बाद काम कर रहे नर्सिग होम के स्टाफ में दहशत व्याप्त है। डीएसपी अरविंद बिन्हा ने कहा है कि पुटकी बाजार में हवाई फायरिंग हुई है, किसी को टारगेट कर फायरिंग नही हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। मामले की जांच चल रही है। पुटकी चैंबर के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा एवं महासचिव मूर्तजा अंसारी ने पुलिस से जल्द मामले का उद्भेदन करने की मांग की है।