धनबाद: ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए डीएमसी की पहल, टाउन के दौ चौक को किया जायेगा छोटा

यला राजधानी धनबाद के टान को  जाम से निजात दिलाने के लिए दो प्रमुख चौक श्रमिक चौक और स्टील गेट चौक को छोटा किया जायेगा। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) की ओर से पहल शुरु कर दी गयी है।

धनबाद: ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए डीएमसी की पहल, टाउन के दौ चौक को किया जायेगा छोटा
  • मूर्तियों से नहीं की जायेगी छेड़छाड़

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के टान को  जाम से निजात दिलाने के लिए दो प्रमुख चौक श्रमिक चौक और स्टील गेट चौक को छोटा किया जायेगा। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) की ओर से पहल शुरु कर दी गयी है। डीएमसी और बीसीसीएल की ज्वाइंट टीम टीम चौक का निरीक्षण करेगी।

संभावना जतायी जा रही है कि उक्त दोनों चौक आधा हो जायेगा। इतना कम होने के बाद भी इसके स्वरूप में कोई खास अंतर नहीं आएगा। यहां लगी मूर्तियों से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी। दोनों चौक पर ट्रैफिक का प्रेशर काफी है। टाउन में इंट्री होने के बाद चौराहों तक पहुंचते-पहुंचते काफी टाइम लग जाता है। चौक की बड़ी आकार की वजह से जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है। चौक की बनावट भी गलत है। इसलिए चौक छोटा करना जरूरी हो गया है। ज्वाइंट टीम अपनी रिपोर्ट म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन को देगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।