धनबाद: डीसी ने दिया गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण का डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश

गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण के विगत कई वर्षों से लंबित मामले पर गुरुवार को डीसी उमा शंकर सिंह ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चौड़ीकरण का डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश पूर्व मध्य रेलवे को दिया है। डीपीआर मिलने के बाद चौड़ीकरण की राशि का भुगतान डीएमएफटी से करने का निर्णय भी लिया है। 

धनबाद: डीसी ने दिया गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण का डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश
  • डीएमएफटी से किया जायेगा चौड़ीकरण में व्यय होने वाली राशि का पेमेंट

धनबाद। गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण के विगत कई वर्षों से लंबित मामले पर गुरुवार को डीसी उमा शंकर सिंह ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चौड़ीकरण का डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश पूर्व मध्य रेलवे को दिया है। डीपीआर मिलने के बाद चौड़ीकरण की राशि का भुगतान डीएमएफटी से करने का निर्णय भी लिया है। 
यह निर्णय आज गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण को लेकर डीसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस संबंध में डीसी ने बताया कि गया पुल अंडरपास अत्यंत संक्रिण होने के कारण हमेशा वहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। शहर वासी सड़क जाम की स्थिति से जूझते हैं। इस कारण आवागमन में अधिक समय लगने के साथ-साथ वाहनों में इंधन भी अधिक खपत होता है और शहर में प्रदूषण भी फैलता है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में कई बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके चौड़ीकरण का अनुरोध किया है। चौड़ीकरण को लेकर कई बैठकें भी आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि अंडरपास चौड़ीकरण को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) से 2018 में डीपीआर बनाने से संबंधित पत्राचार किया था। परंतु राइट्स ने आज तक डीपीआर उपलब्ध नहीं कराया है। रेलवे ने भी इस दिशा में कोई पत्राचार या कार्रवाई नहीं की है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने बैठक में उपस्थित रेलवे के अफसरों से राइट्स को शीघ्र डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश देने और अंडरपास का डीपीआर तथा पूरा विवरण अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को रेलवे अफसरों से निरंतर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है।
बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, एसी  श्याम नारायण राम, एसडीएम  सुरेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत कुमार लायक, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पूर्व मध्य रेल के असिस्टेंट इंजीनियर, आईटी रेवेन्यू रुपेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।