धनबाद:साइबर क्रिमिनलों ने बीजेपी लीडर अशोक सिंह के बैंक अकाउंट से 85 हजार उड़ाये

साइबर क्रिमिनलों ने बीजेपी लीडर अशोक कुमार सिंह के बैंक अकाउंट से 85 हजार रुपये उड़ा लिये। श्री  सिंह ने इसकी ऑनलाइन कंपलेन धनबाद साइबर पुलिस स्टेशन में की है। 

धनबाद:साइबर क्रिमिनलों ने बीजेपी लीडर अशोक सिंह के बैंक अकाउंट से 85 हजार उड़ाये

धनबाद। साइबर क्रिमिनलों ने बीजेपी लीडर अशोक कुमार सिंह के बैंक अकाउंट से 85 हजार रुपये उड़ा लिये। श्री  सिंह ने इसकी ऑनलाइन कंपलेन धनबाद साइबर पुलिस स्टेशन में की है। 
सिंह ने बताया है कि सुबह 9:13 बजे उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट में मेक माय ट्रिप से 6913 रुपये वापस भेज दिया गया है। यह वाट्सएप मैसेज मोबाइल नंबर 8250672501 से आया था। कुछ ही देर बाद 9:26 बजे 7679263170 से उन्हें कॉल कर  कुछ जानकारी ली गई। इसके बाद उनके आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट से 85000 रुपये निकाल लिये गये। 
बैंक मोड़ पुलिस ने एफआइआर से किया था इनकार

बीजेयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बताया कि ठगी होने के बाद वे बैंकमोड़ व धनबाद साइबर पुलिस स्टेशन गये। वहां पुलिस अफसरों ने एफआइआर दर्ज करने से इन्कार कर दिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि जिस नंबर से उनके पास मैसेज आये और कॉल किया गया उनमें से एक बंगाल का और दूसरा नोएडा का है। ऐसे में जांच के लिए पुलिस वहां नहीं जा सकती। बैंक से ही कंपलेन करें तो रिकवरी संभव है। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन कंपलेन कर उसकी कापी स्पीड पोस्ट से भेज दी।
कोरोना काल से  रकम था बकाया

सिंह ने बताया कि वे पत्नी का इलाज कराने चेन्नई स्थित अपोलो हॉस्पीटल गये थे। लौटने के लिए स्पाइस जेट से चेन्नई से दुर्गापुर के लिए फ्लाइट बुक कराया था। लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट कैंसल हो गया। बाद में जब उन्होंने रकम वापसी की मांग की तो बताया गया कि भविष्य में यात्रा करने के लिए वे इस रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंद महीने बाद वाट्सएप मैसेज आया कि उनका पैसा मेक माय ट्रिप के अकाउंट में भेज दिया गया है। उन्होंने मेक माय ट्रिप से ही टिकट बुक कराया था। मेक माय ट्रिप ने भी उन्हें भविष्य में होटल अथवा फ्लाइट का टिकट बुक कराते वक्त रकम एडजस्ट करने की बात कही।

बता दिया क्रेडिट कार्ड का नंबर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व धनबाद जिलाध्यक्ष सिंह के मुताबिक वाट्सएप मैसेज मिलने पर उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो पैसा नहीं मिला था। गूगल सर्च कर मेक माय ट्रिप का टेलीफोन नंबर हासिल किया और फिर वहां फोन किया। बताया गया कि क्रेडिट कार्ड नंबर बता दें तो वे जांच कर बतायेंगे। उन्होंने क्रेडिट कार्ड नंबर बताया और चंद सेकंड बाद खाते से 85000 रुपये की निकासी हो गई।