धनबाद: निरसा में ग्रामीणों एवं इसीएल सिक्युरिटी गार्ड के बीच भिड़ंत, तोड़फोड़, फायरिंग, बाल-बाल बची महिला

इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में  सोमवार की सुबह ग्रामीणों एवं इसीएल सिक्युरिटी गार्ड के बीच भिड़ंत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिक्युरिटी गार्ड की गाड़ी घेरकर शीशा तोड़ दिया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जीएम बीसी सिंह के बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी। इससे एक महिला बाल-बला बच गयी। 

धनबाद: निरसा में ग्रामीणों एवं इसीएल सिक्युरिटी गार्ड के बीच भिड़ंत, तोड़फोड़, फायरिंग, बाल-बाल बची महिला

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में  सोमवार की सुबह ग्रामीणों एवं इसीएल सिक्युरिटी गार्ड के बीच भिड़ंत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिक्युरिटी गार्ड की गाड़ी घेरकर शीशा तोड़ दिया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जीएम बीसी सिंह के बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी। इससे एक महिला बाल-बला बच गयी। 


बताया जाता है कि कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में आसपास के ग्रामीण इलिगल माइनिंग करते हैं। इलिगल माइनिंग पर रोक के लिए बराबर इसीएल सिक्युरिटी गार्ड की टीम वहां रेड करती है। ग्रामीणों को राजनीतिक संरक्षण  प्राप्त है। जीएम आज सिक्युरिटी टीम के साथ आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट निरीक्षण करने गये थे। ग्रामीणों ने सिक्युरिटी टीम के जीएम की गाड़ी को घेर लिया। सिक्युरिटी गार्ड की गाड़ी में तोड़फोड़ की जाने लगी। आत्मरक्षार्त फायरिंग करनी  पड़। हलांकि  फायरिंग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि फायर हुई गोली एक महिला की बायें हाथ को छूकर निकल गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कोलियरी का प्रोडक्शन  व ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है। लोग धरना पर बैठ गये।  जीएम को हटाने की मांग कर रहे हैं। निरसा, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी पुलिस, सीआइएसएफ व ईसीएल की सिक्युरिटी टीम मौके पर पहुंच गयी है। टेंशन बना हुआ है।