धनबाद: ISM ब्लेजर फर्जीवाड़ा मामले में डायरेक्टर व कंपनी के खिलाफ CBI चार्जशीट दाखिल, असिस्टेंट रजिस्टार को क्लीन चीट

सीबीआइ ने आइएसएम धनबाद में स्टूडेंट्स की ब्लेजर खरीदारी में हुई लाखों रुपये के फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

धनबाद। सीबीआइ ने आइएसएम धनबाद में स्टूडेंट्स की ब्लेजर खरीदारी में हुई लाखों रुपये के फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। डायरेक्टर रवींद्र कुमार सिंह व उनकी कंपनी मेसर्स ललिता होजियरी लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के के खिसाफ सीबीआइ के स्पेशल जज अरविंद कुमार पांडेय की कोर्ट में आइपीएस की सेक्शन 471(फर्जी दस्तावेज को असली दस्तावेज के रूप में पेश करना) के तहत चार्जशीट दायर की गयी है। 
सीबीआइ जांच में आइएसएम के एक्स असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परचे ज एंड स्टोर) अशोक कुमार गुप्ता व अमित कुमार जैन, मेसर्स अमित इंटरप्राइजेज, रांची के प्रोपराइटर के खिलाफ कोई एवीडेंस नहीं मिला है। रवींद्र कुमार सिंह अभी बेल  पर है। सीबीआइ एसीबी को यह सूचना मिली थी की आइएसएम, धनबाद में स्टूडेंट्स की ब्लेजर खरीदारी में 22 लाख 37 हजार 46 रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। सीबीआइ ने वर्ष 2018 की 26 दिसंबर को इस मामले में रवींद्र कुमार सिंह डायरेक्टर, मेसर्स ललिता होजियरी लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, आइएसएम के असिस्टेंट रजिस्ट्रार अशोक कुमार गुप्ता व कपड़ा कंपनी के प्रोपराइटर अमित कुमार जैन के खिलाफ कांड संख्या आर सी -12/18(डी) के तहत एफआइआार दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में मिले एवीडेंस के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गयी है। 

यह है मामला 
आइएसएम धनबाद ने वर्ष 2014- 2016 में मेसर्स ललिता होजियरी लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड को स्टूडेंट्स के लिए 1049 रुपये प्रति ब्लेजर की रेट से 2275 ब्लेजर सप्लाई करने का वर्क ऑर्डर दिया था। मेसर्स ललिता कंपनी ने घटिया क्वालिटी की ब्लेजर सप्लाई कर बेहतर क्वालिटी का ब्लेजर का बिल का भुगतान भी ले लिया।  एग्रीमेंट के अनुसार मेसर्स ललिता होजियरी लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को अमित कुमार जैन की कंपनी से कपड़ा लेकर जिसमें 35% वूल व 65% पोलिस्टर मिश्रित क्वालिटी वाले ब्लेजर बनानी था।  लेकिन उसने अमित की कंपनी से कपड़ा नहीं लिया और उसका बिल दे दिया। यह जांच के बाद फर्जी पाया गया।