धनबाद: बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में इंट्री के लिए नहीं लगेगा गेट पास

बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में इंट्री पर लगी बैन हटा ली गई है। अब कोयला भवन में इंट्री के लिए गेट पास नहीं लगेगा।  गेट पास की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति जरूरी काम होने पर उसी तरह कोयला भवन में इंट्री कर सकता है जैसे अन्य कंपनियों में होता रहा है।

धनबाद: बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में इंट्री के लिए नहीं लगेगा गेट पास
  • इंट्री लगी बैन हटा ली गई,गेट पास की अनिवार्यता भी समाप्त

 धनबाद। बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में इंट्री पर लगी बैन हटा ली गई है। अब कोयला भवन में इंट्री के लिए गेट पास नहीं लगेगा।  गेट पास की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति जरूरी काम होने पर उसी तरह कोयला भवन में इंट्री कर सकता है जैसे अन्य कंपनियों में होता रहा है।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर  लॉकडाउन के दौरान ही बीसीसीएल मैनेजमेंट ने एहतियातन कोयला भवन में बाहरी लोगों के इंट्री पर रोक लगा दिया था। ट्रेड यूनियन के लीडरों और मीडियाकर्मियों की इंट्री पर रोक लगी थी। कोयला भवन के बाहर कार्यरत बीसीसीएल स्टाफ के इंट्री पर भी बैन थी। इन स्टाफ को स्पेशल ऑर्डर लेकर ही आने का निर्देश था। एरिया व कोलियरी के बीसीसीएल स्टाफ का भी गेट पास सस्पेंड कर दिया गया था। सिर्फ कोयला भवन में काम करने वाले स्टाफ व सीसीसी मेंबर को ही आने की छूट दी गई थी। सीएमडी गोपाल सिंह ने इस रोक को हटाने का निर्देश दिया है।

सीएमडी लाहिड़ी के समय शुरू हुई थी पास व्यवस्था

तत्कालीन सीएमडी टीके लाहिड़ी के समय बीसीसीएल मैनेजमेंट ने कोयला भवन में इंट्री के लिए गेट पास की व्यवस्था की थी। अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि जिनसे कॉमर्शियल संबंध हो, उनके लिए एक वर्ष जबकि अन्य के लिए छह महीने का गेट पास जारी किया जाता था। बाद में इसे घटाकर छह व तीन माह कर दिया गया था।