Delhi: पुलिसकर्मियों ने होटल में ठहरी महिला से लूटा 2 करोड़ का हीरा, चार सस्पेंड

देश की राजधानी दिल्ली के साइथ इस्ट जिले के अमर कालोनी पुलिस स्टेशन एरिया के एक होटल में ठहरी महिला से पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों ने दो करोड़ रुपये का हीरा लूट लिया गया है। घटना 2022 दिसंबर माह की है। लेकिन जनवरी में इसकी पुलिस में कंपलेन की गई थी। मामले दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने घटना शामिल एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चारों के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू की गई है।

Delhi: पुलिसकर्मियों ने होटल में ठहरी महिला से लूटा 2 करोड़ का हीरा, चार सस्पेंड
  • बंधक बनाकर की थी मारपीट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के साइथ इस्ट जिले के अमर कालोनी पुलिस स्टेशन एरिया के एक होटल में ठहरी महिला से पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों ने दो करोड़ रुपये का हीरा लूट लिया गया है। घटना 2022 दिसंबर माह की है। लेकिन जनवरी में इसकी पुलिस में कंपलेन की गई थी। मामले दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने घटना शामिल एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चारों के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand IPS Transfer: आठ IPS अफसरों का तबादला, अनुराग गुप्ता बने डीजी CID

बताया जाता है कि 21 जनवरी को महिला ने पीसीआर काल कर आरोप लगाया था कि दिसंबर में जब वह कालका देवी मार्ग स्थित दहलीज होटल में ठहरी थी तब कुछ पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों ने उन्हें बंधक बना उनके साथ मारपीट की। उनसे हीरा और मोबाइल फोन लूट लिया। सीनीयर पुलिस अफसरों के संज्ञान में मामला आने पर अमर कालोनी पुलिस स्टेशन की पुलिस डीडी एंट्री कर लिया था।

महिला भयभीत
पुलिस ने जब महिला से संपर्क कर वारदात की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तब उन्होंने बताया कि वारदात उनके साथ नहीं, बल्कि उनकी महिला दोस्त के साथ हुई है। घटना के बाद डर कर वह अपने घर चली गई थी। एक माह बाद दोबारा दिल्ली आकर उन्होंने पीसीआर काल कर कंपलेन की। कंपलेन मिलने के अगले दिन 22 जनवरी को सीनीयर पुलिस अफसर के निर्देश पर एसआइ अंकुर कुमार, हवलदार विनोद, गौरव व महिला हवलदार बबली को सस्पेंड कर दिया गया। चारों को फिलहाल सुखदेव विहार स्थित पुलिस लाइन में भेज दिया गया। कंपलेन में महिला ने आरोप लगाया था कि वारदात वाले दिन दो पुलिसकर्मी वर्दी में थे।