धनबाद में Coronavirus Vaccination शुरु, सफाईकर्मी बजरंगी को लगा पहला टीका

कोयला रजधानी धनबाद में भी शनिवार को कोरोना राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है। धनबाद में टीकाकरण के लिए टुंडी और तोपचांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेंटर बनाये गये हैं। तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र पर पहला टीका सफाईकर्मी धजरंगी हाड़ी उर्फ बजरंगी को दिया गया। 

धनबाद में Coronavirus Vaccination शुरु, सफाईकर्मी बजरंगी को  लगा पहला टीका
  • तोपचांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का मथुरा महतो ने किया उद्घाटन

धनबाद।कोयला रजधानी धनबाद में भी शनिवार को कोरोना राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है। धनबाद में टीकाकरण के लिए टुंडी और तोपचांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेंटर बनाये गये हैं। तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र पर पहला टीका सफाईकर्मी धजरंगी हाड़ी उर्फ बजरंगी को दिया गया। 

तोपचांची केंद्र पर पहली वाइल से सफाईकर्मी बजरंगी समेत आठ एएनएम को टीका लगया गया। बजंरगी समेत सभी ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी नही है। बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। साफाइकर्मी ने कहा कि पहले डर लग रहा था। लेकिन अब खुशी हो रही है।तोपचांची केंद्र पर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। उन्होंने सर्व प्रथम सेंटर में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

 दोनों सेंटरों पर 100-100 लोगों को टीका देने का टारगेट
जिले के दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाया जायेगा। धनबाद में टीकाकरण के लिए 16000 हेल्थ वर्कर का रजिस्ट्रेशन हुआ है। धनबाद के टुंडी एवं तोपचांची के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 लोगों को टीके का लाभ मिलेगा। सफाई कर्मचारी को सम्मान देने के उद्देश्य से जिले का प्रथम टीका सफाई कर्मी को लगाया गया। सेकेंड फेज में फ्रंटलाइन वर्कर, जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य को टीका लगाया जायेगा।

धनबाद में कोरोना वैक्सीन के लिए मुख्यालय की ओर से 11750 डोजआए हैं। लेकिन अभी मात्र 5000 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा। छह हजार डोज को स्टॉक में रखा जायेगा। सेकेंड फेज के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है।जिला स्टोर रूम में 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर के बीच रखा जा रहा है। इसके लिए विशेष डीप फ्रीजर रांची से धनबाद आए हैं। इसी डीप फ्रीजर में एक विशेष तापमान पर या वैक्सीन रहेंगे।
28 दिनों के बाद दूसरा डोज

कोरोना वायरस की वैक्सीन देने के बाद लाभुक को दूसरा डोज 28 दिनों के बाद दिया जायेगा। इसके लिए बाकी वैक्सीन को स्टोर किया जायेगा। ताकि 28 दिन के बाद वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहे। संबंधित लाभुक को यह आसानी से मिल जाए। ताकि कोरोनावायरस वैक्सीन की टीकाकरण प्रक्रिया पूर्ण हो पाए।