काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, देश छोड़ कर जाने के लिए उमड़ी भीड़, विमान के पहिए से लटके लोगों की गिरने से मौत

तालिबान के आते ही अफगानिस्तान के लोगों में हड़कंप है। लोग दूसरे देश जाने का तरह-तरह प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका जा रही मिलिट्री एयरक्राफ्ट विमान के अंदर सीट न मिलने पर सोमवार को उसके पहिए से ही लोग लटक गये। हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, देश छोड़ कर जाने के लिए उमड़ी भीड़, विमान के पहिए से लटके लोगों की गिरने से मौत

काबुल। तालिबान के आते ही अफगानिस्तान के लोगों में हड़कंप है। लोग दूसरे देश जाने का तरह-तरह प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका जा रही मिलिट्री एयरक्राफ्ट विमान के अंदर सीट न मिलने पर सोमवार को उसके पहिए से ही लोग लटक गये। हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


काबुल एयरपोर्ट पर बस, ट्रेन की तरह विमान के पीछे दौड़ लोग

काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अमेरिकी एयरफोर्स के विमान US military C-17 के पहिए से लटकने की जुगत में हैं। उड़ान भरते समय युवकों की भीड़ साथ में दौड़ रही है। इससे यह साफ पता चलता है। यहां के लोगों के मन में तालिबान को लेकर किस हद तक खौफ है। अफगानिस्तान के लोगों में देश छोड़ने की ऐसी हड़बड़ी है कि वे जान की परवाह किये बिना ही विमान के डैने तक पर बैठ कर रवाना हुए। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिरने से मौत हो गई।

एयरपोर्ट पर भगदड़, फायरिंग में पांच की मौत
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों के कंट्रोल में है। रॉयटर्स के अनुसार एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में पांच लोग मारे गये हैं। कई लोग घायल हुए हैं। वीडियो में एयरपोर्ट पर लाशें नजर आ रही हैं।

काबुल में कई इलाकों में लूटपाट की खबरें हैं। सरकारी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां लूटी जा रही हैं। कुछ लोगों ने अपनी प्राइवेट गाड़ियां छीने जाने का भी दावा किया है। एयरपोर्ट के पास आवासीय कॉलोनी में फायरिंग हुई है। वहीं सरकारी एजेंसियों के ऑफिस में लूटपाट हुई है। तालिबान का कहना है कि अराजक तत्वों ने तालिबान के नाम पर लूटपाट की है। संवेदनशील दस्तावेज जला दिए हैं।

काबुल एयरपोर्ट पर छह हजार सैनिक तैनात करेगा अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि वह काबुल एयरपोर्ट पर अपने छह हजार सैनिक तैनात करेगा, ताकि नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। अभी काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात हैं। देश छोड़ने के लिए लोग हजारों की तादाद में वहां जमा हो गये हैं। कई ऐसे भी हैं जो बिना कोई सामान लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं।

हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना ने हवा में फायरिंग की, ताकि लोगों की भीड़ को रोका जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आठ लोगों की मौत भगदड़ में हुई या फिर गोली लगने से। एयरपोर्ट पर सभी कमर्शियल सेवाएं निरस्त कर दी गई केवल ब्रिटेन, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के नागरिकों के लिए उड़ानों को अनुमति दी गई है।