सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच शुरु, स्टाफ से पूछताछ, AIIMS की टीम भी करेगी फॉरेंसिक जांच

BI ने शुक्रवार से मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच शुरु कर दी है। सीबीआइ को मुंबई पुलिस से इस मामले की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज मिल गये हैं।सीबीआइ की एक टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना किया। दो अलग-अलग टीमों ने सुशांत के घर पर काम करनेवाले दो लोगों के बयान भी दर्ज किये। 

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच शुरु, स्टाफ से पूछताछ, AIIMS की टीम भी करेगी फॉरेंसिक जांच

मुंबई। CBI ने शुक्रवार से मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच शुरु कर दी है। सीबीआइ को मुंबई पुलिस से इस मामले की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज मिल गये हैं।सीबीआइ की एक टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना किया। दो अलग-अलग टीमों ने सुशांत के घर पर काम करनेवाले दो लोगों के बयान भी दर्ज किये। 

मुंबई पुलिस से जांच से संबंधित सभी दस्तावेज सीबीआइ को सौंपे
सीबीआइ की 15 मेंबर वाली टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची थी। एसपी नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में सीबीआइ की एक टीम सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। डीसीपी जोन-9 अभिषेक त्रिमुखे की उपस्थिति में बांद्रा पुलिस ने सुशांत मामले की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज सीबीआई टीम को सौंपे। इसमें सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट, लैपटॉप, तीन मोबाइल, इन तीनों मोबाइलों पर हुई बातचीत के डिटेल, सुशांत की डायरी, सुसाइड में इस्तेमाल किया गया हरे कुर्ते का टुकड़ा, मौत के समय पहने हुए वस्त्र, जूस का मग एवं प्लेट इत्यादि शामिल थे। मुंबई पुलिस ने उन 56 लोगों के बयान भी सीबीआइ को सौंप दिये हैं, जिनसे उसने अब तक पूछताछ की है। जरूरत पड़ने पर सीबीआइ इनमें से कुछ लोगों के बयान दुबारा भी दर्ज कर सकती है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी सीबीआइ टीम की बात हुई।

कुक से पूछताछ, सुशांत के फ्लैट भी पहुंची सीबीआइ
सीबीआइ की एक टीम ने सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ-एयर फोर्स गेस्ट हाउस में सुशांत के घर पर काम करने वाले कुक नीरज से पूछताछ की।नीरज से ने ही मौत से पहले सुशांत को जूस पीने के लिए दिया था।  दूसरी टीम सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से पूछताछ करने मरोल गई। सीबीआइ की टीम डीआरडीओ-एयरफोर्स गेस्ट हाउस में ही ठहरी हुई है। नीरज और मिरांडा से सीबीआइ की यह पूछताछ चार घंटे से अधिक चली। शाम को करीब पांच बजे सीबीआइ में शामिल फोरेंसिक टीम के कुछ सदस्य कार्टर रोड स्थित घटनास्थल (सुशांत के घर) भी गई।

एम्स से फॉरेंसिक से राय मांगी
सीबीआइ ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स से फॉरेंसिक से राय मांगी है। इअब इस मामले में एम्स की टीम भी फॉरेंसिक जांच करेगी और सीबीआइ की मदद करेगी। एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ सुधीर गुप्ता के लीडरशीप में इस मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।इस टीम ने मामले से जुड़ी सभी जरूरी रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की है। ताकि वे पूरे मामले का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप सकें। सीबीआइ जल्द ही सभी रिपोर्ट एम्स की फॉरेंसिक टीम को सौंपेगी। इसके बाद एम्स की टीम शरीर पर जख्म के पैटर्न का विश्लेषण करेगी और उसे परिस्थिति जन्य साक्ष्यों से जोड़ने का प्रयास करेगी। इसके अलावा पोस्टमार्टम के दौरान एकत्रित किए गए सबूतों की भी जांच करेगी। 

एम्स की फॉरेंसिक टीम यह भी जांच करेगी कि पोस्ममार्टम रिपोर्ट में मौत का जो कारण बताया गया है वह सही है या गलत। इसके अलावा यह भी पता करने की कोशिश करेगी कि यह मामला फांसी लगाकर सुसाइड का है या फिर किसी पट्टे से गला दबाया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ सुधीर गुप्ता शीना बोरा मर्डर केस, सुनंदा पुष्कर सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों में फॉरेंसिक जांच कर चुके हैं।
'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआइ ने सुशांत के कुक नीरज से कई अहम सवाल किए हैं:
फ्लैटमेट्स के साथ कब से रह रहे थे सुशांत?
फिचले महीने से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था?
रविवार 14 जून की सुबह और उससे पहले की रात सुशांत का मूड कैसा था?
सुशांत की बॉडी को नीचे लेकर कौन आया?
क्यां 13 जून की रात को घर पर कोई पार्टी हुई थी?
सुशांत का दरवाजा सुबह किसने खटखटाया था?
सुशांत का दरवाजा खटखटाने की जरूरत क्योंय पड़ी, ऐसा क्योंई लगा कि यह जरूरी है?
सुशांत की बॉडी को पंखे से नीचे किसने उतारा?
पीसीआर को किसने कॉल किया?
जब बॉडी मिली तो सुशांत के कमरे में कौन-कौन था?

सीबीआई का पहले उन गवाहों से पूछताछ करे, जो मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे। इसके बाद सुशांत के स्टापफ केशव, उनके फ्रेंड महेश शेट्टी और सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ हो सकती है।उल्लेखनीय है कि सुशांत की मौत के वक्त कुक नीरज भी मौजूद था। माना जा रहा है कि नीरज का बयान काफी अहम है। नीरज ने मीडिया को बताया था कि सुशांत ने उनसे एक ग्लास पानी मांगा था। नीरज ने ये भी बताया था कि वह दरवाजा कभी अंदर से बंद नहीं करते थे।

क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी सीबीआइ

सीबीआई की टीम सुशांत के घर जाकर वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी। इस दौरान डमी टेस्ट किया जा सकता है। सीबीआई की टीम पहले फॉरेंसिक सबूतों के मिलने का इंतजार कर रही है। सबूत मिलते ही सुशांत के घर पर सीबीआई की टीम डमी टेस्ट करेगी। फॉरेंसिक की टीम इस दौरान सुशांत के वजन और ऊंचाई की एक डमी को पंखे से लटकार क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी और यह जांच करेगी कि क्या  पंखा इतना वजन झेल पाने में सक्षम है। इस दौरन कई अहम बातें सामने आ सकती हैं।
अटॉप्सी करने वाले पांचों डॉक्टरो से भी होगी पूछताछ

सीबीआई को सुशांत की अटॉप्सीष रिपोर्ट भी मिल गई है। संभावना है कि जांच टीम उन पांचों डॉक्टटरों से पूछताछ करेगी, जिन्होंतने सुशांत का पोस्टईमॉर्टम किया था। सुशांत के पीएम रिपोर्ट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंतकि इसमें मौत के टाइम का उल्लेख नहीं है। इसके अलावा सुशांत की बॉडी का कोरोना टेस्ट भी नहीं किया गया था। रिया चक्रवर्ती भी 15 जून को कूपर हॉस्पीटल पहुंची थी, जबकि उनके पास इसका क्लीभयरेंस नहीं था। ऐसे में डॉक्टररों से यह भी पूछा जाएगा कि अटॉप्सीत रिपोर्ट आने से पहले रिया 45 मिनट तक वहां क्याग कर रही थीं। रिया सुशांत की रिलेटिव नहीं हैं, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती को हॉस्पीटल के शव गृह में कैसे इंट्री मिला।
सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज

सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। इस फुटेज को फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है, जो इसकी जांच करेगी। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं इस फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। ऐसे आरोप लगे हैं कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिये गये थे।  क्योंरकि सुशांत के घर एक युवा नेता पहुंचे थे। सीबीआइ की टीम घटनास्थल जल्दी की घटनास्थल का पुनः दौरा कर सकती है। बताया जाता है कि सीबीआइ जोन-9 के एक्स डीसीपी परमजीत दाहिया से भी पूछताछ करेगी। दाहिया वही पुलिस अफ,र हैं, जिन्हें फरवरी में सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने वॉट्सएप मैसेज भेजकर सुशांत को खतरे के प्रति आगाह किया था, लेकिन उस समय उनकी बात को महत्व नहीं दिया गया था।
सीबीआइ ने अभी सुशांत की मौत के दिन उनके घर में मौजूद रहे व उनके कमरे में सबसे पहले घुसने वाले सिद्धार्थ पीठानी व उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं की है। बताया जाता है कि सीबीआइ टीम इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद रिया और सिद्धार्थ को पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है। सीबीआइ सुशांत की इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी गहराई से जांच करेगी, ताकि इसमें की गई छेड़छाड़ का पता लगाया जा सके। सीबीआइ की 15 सदस्यीय टीम में डॉक्टर एवं फोरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। बांद्रा पुलिस से मिली पोस्टमॉर्टम, फोरेंसिक व ऑटोप्सी रिपोर्ट्स का अध्ययन करने के बाद स्पेशलिस्ट की यह टीम सुशांत के पोस्टमार्टम में शामिल रहे पांच डॉक्टरों से भी बात करेगी। यह टीम मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी पूछताछ करेगी। क्योंकि सुशांत की मौत के बाद उसके घर पहुंचने वाली फैमिली की पहली मेंबर थीं।

चाभी वाले ने कहा सुशांत के कमरे के अंदर नहीं जाने दिया गया
सुशांत का कमरा अंदर से लॉक था, उसे खुलवाने के लिए एक चाभी वाले को बुलाया गया था। चाभी वाले का कहना है कि जब कमरा खोला गया तो उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। रफीक चाभीवाला ने जी न्यूज को दिए बयान में कहते हैं कि मुझे सिद्धार्थ पिठानी के पास से 14 जून को दोपहर करीब 1:05 बजे फोन आया। उन्होंने बांद्रा में एक कमरे का ताला खोलने के लिए कहा। मैंने उनसे दरवाजे के लॉक की फोटो व्हॉट्सऐप पर शेयर करने के लिए कहा। तब तक मुझे नहीं पता था कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर है। मैं सिद्धार्थ पिठानी को भी नहीं जानता था। बाद में जब मीडिया रिपोर्ट्स में उनको देखा तो मैं पहचान पाया। 
रफीक का कहना है कि मुझे लोकेशन के बारे में बताया गया। मैं अपने साथी के साथ वहां पहुंचा तो मुझे सिक्स फ्लोर पर लेकर गये। वहां मुझे ताला खोलने के लिए कहा। मैंने कुछ मिनट तक कोशिश की उसे खोलने की लेकिन बाद में मैंने कहा इसे तोड़ना पड़ेगा। मुझे बोला गया कि कमरे के अंदर से अगर कोई आवाज आती है तो तुम काम रोक देना। वह एक कंप्यूटराइज लॉक था। मुझे उसे हठौड़ी से तोड़ना पड़ा। जैसे ही मैंने ताला तोड़ा मुझे दो हजार रुपये देकर भेज दिया। मुझे अंदर का कुछ नहीं देखने दिया और न ही जाने दिया। रफीक कहते हैं कि मैं जब घर से जा रहा था तो सुशांत की बहन वहीं थीं। रफीक ने कहा कि मुझे किसी एजेंसी ने बयान देने के लिए नहीं बुलाया है। अगर बुलाया जाता है तो मैं बिलकुल उनकी मदद करूंगा। हालांकि, रफीक का बयान मुंबई पुलिस पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी है।
सुशांत से रिश्ता खत्म होने के बाद रिया क्यों गयी थी मॉर्च्यूरी गईं, सुबूतों से छेड़छाड़ संभव: वकील
 
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने शुक्रवार (21 अगस्त) को रिया चक्रवर्ती के मॉर्च्यूरी जाने पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता रिया किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई। जब आठ जून को उनका लिविंग रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। उसके बाद सुशांत की जिंदगी में उनका कोई स्टेटस नहीं था। अगर वो गई हैं तो गैर कानूनी तरीके से गई।

एडवोकेट ने कहा कि अगर मुंबई पुलिस ने रिया को इसकी इजाज़त दी, तो मुंबई पुलिस को जवाब देना होगा कि किस हैसियत से उन्होंने पोस्टमार्टम से पहले रिया को इजाजत दी। ऐसे में यह भी मुमकिन है कि सुबूतों से छेड़छाड़ हुई हो। सुशांत के पिता के वकील ने हालांकि उम्मीद जताई कि सीबीआई जांच से काफी चीजें सामने आयेंगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सही तरह से जांच शुरू हुई है। उम्मीद करते हैं कि सीबीआई जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगा और जल्द कुछ खुलासा होगा।"

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर खड़े हुए कई सवाल
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सुशांत की बॉडी पर लिगेचर मार्कस बताये जा रहे हैं। कूपर हॉस्पिटल के मॉर्चरी ऑफिसर ने बताया कि फैमिली वालों को भी मॉर्चरी के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। हाल ही में खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती 45 मिनट तक सुशांत की बॉडी के साथ मॉर्चरी रूम में पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद रहीं। इसपर उनके ऊपर सवाल उठायेजा रहे हैं कि उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाये सवाल, रिया चक्रवर्ती मॉर्चरी में क्या कर रही थीं? सुशांत के पोस्टमॉर्टम के सबूतों से छेड़छाड़!

खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती 45 मिनट तक कूपर हॉस्पीटल में थीं। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के सोर्सेज ने सवाल उठाए हैं कि रिया, सुशांत के फैमिली से नहीं थीं तो फिर वह दो लोगों के साथ हॉ्सपीटल कैसे गई थीं। सीबीआई अब इसकी जांच करेगी।इसपर बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि रिया 45 मिनट तक वहां रहीं। क्या वह कमरे के अंदर थीं, जब पोस्टमॉर्टम चल रहा था और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं?