बिहार: स्टेट में  सभी जिलों शराब तस्करों के खिलाफ 'स्पेशल ड्राइव', पांच घंटे में सवा करोड़ की शराब जब्त, 62 अरेस्ट

मद्य निषेध विभाग ने मंगलवार को सुबह पांच से दस बजे तक पूरे स्टेट में एक साथ शराब के खिलाफ 'स्पेशल ड्राइव' चलाया। सभी जिलों में एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर रोड पर उतरकर जांच की जिसमें सवा करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई है। बैग से 29.16 लाख रुपये भी जब्त किये गये हैं। 

बिहार: स्टेट में  सभी जिलों शराब तस्करों के खिलाफ 'स्पेशल ड्राइव', पांच घंटे में सवा करोड़ की शराब जब्त, 62 अरेस्ट
  • दूध के वैन में भी मिला शराब मिला

पटना। मद्य निषेध विभाग ने मंगलवार को सुबह पांच से दस बजे तक पूरे स्टेट में एक साथ शराब के खिलाफ 'स्पेशल ड्राइव' चलाया। सभी जिलों में एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर रोड पर उतरकर जांच की जिसमें सवा करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई है। बैग से 29.16 लाख रुपये भी जब्त किये गये हैं। 
48 मामले, 62 पकड़ाये
एक्साइज डिपार्टमें के डिप्टी कमिश्नर कृष्णा कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर शराबबंदी को लेकर वाहनों की जांच, रेड व अरेस्टिंग अभि.ान चलाया गया। अभियान में  10,458 लीटर विदेशी शराब, 2,657 लीटर देसी शराब और 3,445 लीटर अन्य मादक द्रव्य जब्त किया गया। स्टेट में 48 मामले दर्ज किये गये जिसमें  62 लोगों को अरेस्ट किया गया है। दो दर्जन वाहनों को जब्त किया गया है। इसमें 13 टू व्हीलर, नौ फोर व्हीलर व दो थ्री व्हीलर वैकिल शामिल हैं।

मिल्क वैन के गुप्त चैंबर में मिली शराब
स्पेशळ ड्राइव के दौरान खगडिय़ा जिले में सुधा कंपनी का दूध ढोने वाले वैन में 554 लीटर शराब जब्त की गई। शराब को छिपाने के लिए मिल्क वैन में गुप्त चैंबर बनाया गया था। औरंगाबाद के कुटंबा पुलिस स्टेशन एकिया ऐरका में एक ट्रक से एक हजार कार्टन में रखी 8640 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई।
मोतिहारी में 29.16 लाख कैश जब्त
मोतिहारी के डुमरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार मो. सुलेमान के पास से मिले बैग में 29,16,340 रुपये मिले। एक्साइज टीम ने उसे ने पूर्वी चंपारण पुलिस को सौंप दिया।