बिहार यंग थिंकर्स फोरम का राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार के विषय पर चार सितंबर को वेब सेमिनार का आयोजन

बिहार यंग थिंकर्स फोरम के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार के विषय पर वेब गोष्ठी का आयोजन हो रहा है। परिचर्चा में प्रोफेसर मनीषा प्रियम के अलावा प्रोफेसर मकरंद परांजपे और ऑर्गनाइजर साप्ताहिक के संपादक प्रफुला केतकर उपस्थित रहेंगे। 

बिहार यंग थिंकर्स फोरम का राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार के विषय पर चार सितंबर को वेब सेमिनार का आयोजन

पटना।बिहार यंग थिंकर्स फोरम के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार के विषय पर वेब गोष्ठी का आयोजन हो रहा है। परिचर्चा में प्रोफेसर मनीषा प्रियम के अलावा प्रोफेसर मकरंद परांजपे और ऑर्गनाइजर साप्ताहिक के संपादक प्रफुला केतकर उपस्थित रहेंगे। 


सकारात्मक विमर्श की सफल श्रृंखला में अगला कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बिहार के सन्दर्भ में रखा गया है। रजिस्टर करे और चर्चा पे भागीदारी करिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को समझने के लिए आप भी निम्नलिखित लिंक पर पंजीयन कर के कार्यक्रम में भाग ले सकते है।
Do register & participate in the Discussion on National Education Policy 2020 led by leading academics & eminent social thinkers by Bihar Young Thinkers Forum.

राजनीति नहीं राष्ट्रनीति। 
जय बिहार, जय भारत।