Bihar: समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने काटा बवाल, ग्रामीणों को घर में घुसकर पीटा, तीन दर्जन घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन पुलिस स्टेशन एरिया के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार की शाम जमकर बवाल काटा। नरघोघी हाट के समीप एक दर्जन घरों में घुसकर लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

Bihar: समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने काटा बवाल, ग्रामीणों को घर में घुसकर पीटा, तीन दर्जन घायल
अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों का उपद्रव।

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन पुलिस स्टेशन एरिया के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार की शाम जमकर बवाल काटा। नरघोघी हाट के समीप एक दर्जन घरों में घुसकर लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें:Bihar: रोहतास DM धर्मेंद्र कुमार ने BAS अफसर अनु पांडेय से रचाई शादी

उपद्रवी छात्रों ने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कई मवेशियों को भी घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों को जमा देख उपद्रवी छात्र भाग निकले। छात्रों के हमले में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घायल हुए हैं। घटना विरोध में बुधवार की सुबह 7.30 बजे सुबह से नौ बजे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने अभियंत्रण कॉलेज का घेराव किया। सुभाष चौक के पास रोड जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नौ बजे एडीएम विनय कुमार तिवारी,सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटाया। इसके पूर्व अफसरों दोनों पक्षों के साथ बैठक भी की। पुलिस कॉलेज गेट के पास लगातार कैंप कर रही है।कॉलेज के स्टूडेंट्स का आरोप है कि मंगलवार की शाम जब कॉलेज की तीन छात्राएं नरघोघी हाट से गुजर रही थी तो पास खड़े अधेड़ उम्र के कुछ लोगों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। उनके साथ छेड़छाड़ भी की कोशिश की गई। छात्राओं में हॉस्टल में रह रेह स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दी। वहीं, ग्रामीणों का आरोप था कि हाट से गुजर रही स्टूडेंट्स की मौजूदगी में एक कार से उतरे छात्र–छात्राएं प्रेमालाप में मशगूल हो गये। यह उन लोगों को नागवार लगा।
डीएम ने किया एरिया का दौरा
डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी विनय तिवारी ने भी बुधवार की दोपहर 12 बजे एरिया का दौरा किया। डीएम व एसपी ने बताया कि घटना की एपआ्इआर दर्ज की गई है। जाचोंपरांत सभी दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्रिंसिपल डॉ. राजकिशोर तुगनायत ने कहा है कि ग्रामीणो ने छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप के मद्देनजर आरोपित छात्रों की पहचान की जा रही है। जांच में यदि वे दोषी पाये गये तो उनपर महाविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा।

ग्रामीणों ने दर्ज कराई एफआइआर
सरायरंजन पुलिस स्टेशन एरिया के नरघोघी हाट के समीप मंगलवार की शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई के मामले को लेकर बुधवार की दोपहर एफआइआर दर्ज कराई गई है। ग्रामीण महेश रजक ने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब डेढ़ सौ छात्र लाठी,डंडा लोहे का रॉड एवं ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पर अचानक हमला बोल दिया। छात्रों के हमले में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी क्षति पहुंची है। वहीं, कई मवेशी भी घायल हुए हैं।ग्रामीणों के जुटते देख सभी हमलावर छात्र भाग निकले। घायल लोगों में अशोक दास ,सचिन कुमार, मुकेश चौरसिया, मल्हू दास, शंभू महतो, दिलीप चौरसिया,राकेश महतो,राम दयाल शर्मा, भाग्य नारायण शर्मा, राधा देवी, मो.कल्लू आदि के नाम शामिल हैं।
कॉलेज कैंपस में पुलिस चौकी बनाने की मांग
इंजीनियरिंग कॉलेज के घटनाक्रम को लेकर बीजेपी लीडर रंजीत निर्गुणी के नेतृत्व में विष्णुदेव पासवान, बबलू झा, सुनील ठाकुर, महेश रजक आदि ने कॉलेज कैंपस में पहुंचकर एडीएम, एसडीओ, डीएसपी से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।एडीएम ने डेलीगेशन को भरोसा दिलाया कि सभी पीड़ितों का तत्क्षण इलाज करवाते हुए उनके जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी। जल्द दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।बीजेपी लीडर ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष कॉलेज परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। डीएसपी सदर ने इसको लेकर भरोसा दिलाते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल से कैंपस में स्थान मुहैया कराने का आग्रह किया। इसकी स्वीकृति भी प्रिंसिपल ने दे दी है।