बिहार श्याम रजक का दावा,नीतीश कुमार के 17 एमएलए  RJD के संपर्क में, गिर सकती है एनडीए गवर्नमेंट

एक्स मिनिस्टर व आरजेडी लीडर श्याम रजक ने दावा किया है कि JDU के  17 MLA उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने इशारा किया कि ये एमएलए उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

बिहार श्याम रजक का दावा,नीतीश कुमार के 17 एमएलए  RJD के संपर्क में, गिर सकती है एनडीए गवर्नमेंट

पटना। एक्स मिनिस्टर व आरजेडी लीडर श्याम रजक ने दावा किया है कि JDU के  17 MLA उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने इशारा किया कि ये एमएलए उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 
अगर 17 एमएलए वाकई जेडीयू से आरजेडी में चले जाते हैं तो बिहार में नीतीश कुमार की लीडरशीप वाली NDA government गिर सकती है। 17 एमएलए जुड़ने के बाद आरजेडी बिहार में गवर्नमें बनाने की स्थिति में आ जायेगा।हालांकि जेडीयू ने आरजेडी के इस दावे को पूरी तरह बकवास बताया है।

श्याम रजक ने ये दावा कर एनडीए के साथ-साथ जेडीयू की भी परेशानी बढ़ा दी है कि। श्याम रजक ने दावा किया कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू एमएलए बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं।श्याम रजक ने  न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में दावा किया बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जदयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत मेंबरशीप कैंसिल होने के खतरे से बचाने के लिए फिलMLA विधायक पार्टी छोड़कर RJD में शामिल होंगे तो दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता कैंसिल नहीं हो सकती है।

श्याम रजक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर उनकी नजर है। वे कुछ और JDU MLA के पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होने के इंतजार में हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही JDU के और भी MLA पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होंगे। रजक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जिस तरह से जदयू के 6 विधायकों को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल किया है उससे तो ये साफ हो गया है कि भाजपा नीतीश कुमार पर हावी हो गई है। इसी कारण से जेडीयू एमएलए पार्टी छोड़ना चाहते हैं।
लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे रजक: जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि श्याम रजक ह भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जेडीयू पूरी तरीके से एकजुट है और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में कार्यकाल पूरा करेगी।जेडीयू में कहीं कोई असंतोष नहीं है।