बिहारः MLC चुनाव के लिए NDA में सीटों की घोषणा, BJP 12, JDU 11 पर लड़ेगी, एक सीट पारस को मिली, मांझी-सहनी आउट!

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए में बीजेपी ल जेडीयू के बीच शनिवार को सीटों का बंटवारा हो गया। बीजेपी 13 सीटों और जेडीयू ने 11 पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी अपनी 13 सीटों में से एक सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति पारस वाली एलजेपी को देगी। एमएलसी चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी व जीतराम मांझी की पार्टी हम को सीट नहीं दी गयी है। 

बिहारः MLC चुनाव के लिए NDA में सीटों की घोषणा, BJP 12, JDU 11 पर लड़ेगी, एक सीट पारस को मिली, मांझी-सहनी आउट!

पटना। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए में बीजेपी ल जेडीयू के बीच शनिवार को सीटों का बंटवारा हो गया। बीजेपी 13 सीटों और जेडीयू ने 11 पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी अपनी 13 सीटों में से एक सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति पारस वाली एलजेपी को देगी।एमएलसी चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी व जीतराम मांझी की पार्टी हम को सीट नहीं दी गयी है। 

झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रांची, ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत
बीजेपी व जेडीयू के नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस कर एमएलसी चुनाव में सीएट शेयरिंग की  घोषणा की। मीडिया को सेंट्रल मिनिस्टर भूपेन्द्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जेडीयू की ओर से से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित किया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि 13 सीटों पर भाजपा लड़ेगी। इसमें एक सीट बीजेपी पशुपति पारस वाली एलजेपी को देगी। 11 सीटों पर जेडीयू ने लड़ने का तय किया है। जेडीयू लीडर व शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी 13 सीटों पर लड़ना चाहती थी। हम लोग 12 सीटों पर लड़ना चाहते थे। इस पर लगातार बातचीत होते रही थी, लेकिन बीजेपी ने एक सीट पर लोजपा को एडजस्ट किया है। 12 पर बीजेपी, 11 पर जेडीयू व एक सीट पर पारस गुट की एलजेपी चुनाव लड़ेगी। यह आपसी समझदारी व मजबूत फैसला है। उन्होंने कहा कि आज से कयासों पर विराम लगेगा। 

नरेन्द्र मोदी और नीतीश कर रहे विकास

भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बीजे्पी-जेडीयू की गवर्नमेंट पिछले चार विधानसभा चुनावों में लगातार जनता का आशीर्वाद लेकर सेवा कर रही है। दोनों दल आपस में सम्मानपूर्वक काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 16 सालों से विकास के काम हो रहे हैं। भूपेंद्र ने यह भी बताया कि बिहटा ईएसआईसी मेडिकल कालेज का जल्द ही उद्घाटन की तैयारी है।एनडीए के घटक दलों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर दोनों दलों से नेताओं ने कहा कि हम सभी को विश्वास में लेकर ही काम करेंगे। 

अच्छा चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी
भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम एक मिशन पर चल रहे हैं कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर रहे। केंद्र में नरेन्द्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जैसे पहले के चुनावों में राजग पर जनता ने भरोसा किया है वैसे ही आगे भी करेगी। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे विकास कार्यों का असर है कि चौथी बार हम सरकार में हैं। एनडीए के ऊपर जनता भरोसा जता रही है। हमारा गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम अच्छा चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी।

BJP - JDU की सीटें
BJP: रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज,कटिहार, सहरसा,गोपालगंज, बेगूसराय,समस्तीपुर और वैशाली। वैशाली सीट एजेपी के खाते में जायेगी। 
JDU: पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्पऱपुर, प.चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी।