बिहार:जहानाबाद, मुंगेर व सीतामढ़ी के डीएम बदले गये,कई आइएस का ट्रांसफर

बिहार गवर्नमेंट ने मुंगेर,जहानबाद और सीतामढ़ी के डीएम का ट्रांसफर किया है। इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

बिहार:जहानाबाद, मुंगेर व सीतामढ़ी के डीएम बदले गये,कई आइएस का ट्रांसफर

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मुंगेर,जहानबाद और सीतामढ़ी के डीएम का ट्रांसफर किया है। आइएस अफसरों के ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
मुंगेर की डीएम रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। इसी विभाग में अपर सचिव हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद का नया डीएम बनाया गया है। जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव को सीतामढ़ी का नया डीएम बनाया गया है। सीतामढ़ी की मौजूदा डीएम अभिलाषा कुमारी को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात हरेंद्र नाथ दूबे को पंचायती राज विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लघु जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात गोपाल मीणा को निदेशक, खान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गन्ना उद्योग विभाग की प्रधान सचिव डा. एन विजयलक्ष्मी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था। कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को कल-संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार मे चल रहीं वंदना किनी तथा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे रवि मनुभाई का अतिरिक्त प्रभार खत्म हो गया है।
डा.अनुज बने फाइलेरिया सलाहकार बने 
हेल्थ डिपार्टमेंट ने डा. अनुज को राज्य फाइलेरिया सलाहकार नियुक्त किया है। डा. अनुज 2014 से दिव्यांगता के क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं। उनके काम को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। उनकी सेवाओं और कार्य अनुभव के ही कारण पटना में उन्हें राज्य फाइलेरिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है।