बिहार: बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान,कहा- कन्वर्टेड हैं भारत के मुसलमान

बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने फिर विवादित बयान दिया है। बचौल ने कहा है कि देश में जितने भी मुसलमान हैं वो कन्वर्टेड हैं।

बिहार: बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान,कहा- कन्वर्टेड हैं भारत के मुसलमान
  • DNA टेस्ट से सब पता चल जायेगा

पटना। बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने फिर विवादित बयान दिया है। बचौल ने कहा है कि देश में जितने भी मुसलमान हैं वो कन्वर्टेड हैं।

बिहार: समस्तीपुर में जहरीली शराब से तीन मजदूरों की मौत, शादी समारोह में शराब पार्टी की चर्चाअपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंगलवार को कहा कि भारत के मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू हैं। भारत में रह रहे मुसलमान कन्वर्टेड हैं। एक वक्त था जब तलवार के बल पर लोगों ने धर्म कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि अब तो डीएनए टेस्ट के जरिए इसका पता भी लगाया जा सकता है। 
यूपी के वक्फ वोर्ड के पूर्व चेयरमैन रिजवी के हिन्दू धर्म अपनाने पर बचौल ने कहा कि, रिजवी साहब ने घर वापसी की है। यूपी चुनाव से इसका कोई लेना देना है। सनातन धर्म सबसे सुंदर जीवन पद्धति है। वहीं बचौल के बयान पर जनता दल यूनाइडेट ने भी प्रतिक्रिया दी। जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों को कुछ भी बोलने की आदत होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी धर्म को अपना सकता है। इसमें कोई पाबंदी नहीं है।

शराबबंदी पर भी सवाल उठा चुके हैं बचौल

मधुबनी जिले के विस्फी से एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल आये दिन अपने बयानों की वजह से चर्चे में रहते हैं। सीएमनीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्त करने के लिए समीक्षा बैठक की जिसके बाद बचौल ने इस कानून को वापस लेने की मांग कर दी थी।