बिहार: सेंट्रल मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की मां का पटना में निधन, पीएम, सीएम व राजनीतिक हस्तियों ने जताई संवेदना

केंद्रीय न्याय व विधि, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने पटना के Paras Hospital में अंतिम सांस ली। 90 साल की बिमला प्रसाद लगभग दो महीने से बीमार चल रहीं थीं।

बिहार: सेंट्रल मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की मां का पटना में निधन, पीएम, सीएम व राजनीतिक हस्तियों ने जताई संवेदना
विमला प्रसाद (फाइल फोटो)।
  • शनिवार को होगा अंतिम संस्कार 

पटना। केंद्रीय न्याय व विधि, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने पटना के Paras Hospital में अंतिम सांस ली। 90 साल की बिमला प्रसाद लगभग दो महीने से बीमार चल रहीं थीं। कुछ दिनों पहले उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर शनिवार को होगा। 

बीजेपी के बड़े नेताओं से था आत्मीय संबंध   

बिहार में बीजेपी के स्थापना काल से ही विमला प्रसाद की फैमिली जुड़ाव रहा। उनके पति ठाकुर प्रसाद जनसंघ के संस्के परिवाथापक सदस्यों में एक थे। बीजेपी के अस्तित्व में आने के बाद इनके परिवार ने बीजेपी को मजबूती दी। विमला जी ने भी बीजेपी की मजबूती के लिए काम किया। वे जेपी आंदोलन में भी सक्रिय रह चुकी थीं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही नानाजी देशमुख और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं से मिलने और उनके स्वागत का मौका उन्हें अक्सर मिलता रहा। ये सभी नेता उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानते थे।

रविशंकर की मां के  निधन पर प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी,होम मिनिस्टर अमित शाह, जेपी नड्डा, बिहार सीएम नीतीश कुमार, बिहार के गवर्नर फागू चौहान,सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा आदि ने रविशंकर प्रसाद से संपर्क कर संवेदना जताई है। 
पटना में कल किया जायेगा अंतिम संस्कार

बिमला प्रसाद का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे नागेश्वर कॉलोनी बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शनार्थ लाया गया। 26 दिसंबर को ल दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। वह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।