Bihar : JDU MLC राधा चरण शाह व करीबियों के18 ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड, 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा

बिहार के JDU MLC राधा चरण शाह व करीबियों के देशभर के 18 ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड हुआ है। आइटी रेड में 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। करोड़ों की ज्वेलरी और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। आइटी रेड बालू बिजनस समेत अन्य कारोबार को लेकर की गयी है। 

Bihar : JDU MLC राधा चरण शाह व करीबियों के18 ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड, 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा
  • लाखों की ज्वेलरी और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले

पटना। बिहार के JDU MLC राधा चरण शाह व करीबियों के देशभर के 18 ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड हुआ है। आइटी रेड में 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। करोड़ों की ज्वेलरी और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। आइटी रेड बालू बिजनस समेत अन्य कारोबार को लेकर की गयी है। 

यह भी पढ़ें:Haryana: पटौदी में अंतर-धार्मिक विवाह के बाद बवाल, झड़प, एक को मारी गोली, वाहनों में तोड़फोड़
हालांकि ऑफिसियल रूप से क्या और कितनी संपत्ति मिली या बरामद हुई इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।
इनकम टैक्स ने मंगलवार को जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह और उनके पार्टनर ब्रॉडसन के एमडी अशोक प्रसाद, अशोक के बेटे व बीजेपी लीडर जीवन कुमार तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व जीवन की पत्नी ज्योति सोनी आदि के लगभग 18 ठिकानों पर रेड की है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि देर शाम तक रेड में लगभग एक करोड़ कैश और सौ करोड़ के ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी है। लाखों की ज्वेलरी और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं।
इनकम टैक्स के अफसर एमएलसी साह के 18 आवासों व ऑफिस में इनकम व संपत्ति सेजुड़े कागजातों की छानबीन करते रहे। मूल रुप से आरा के निवासी राधा चरण साह स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से एमएलसी हैं। 
सात शहरों के 22 ठिकानों पर रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने देश के सात शहरों के 22 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह एक साथ रेड शुरु की। इनमें हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के साथ-साथ आरा और पटना मेंदेर रात तक कार्रवाई जारी थी।  इस दौरान साह के कारोबार से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे थे। अशोक प्रसाद के बोरिंग रोड स्थित आवास और गांव बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सहित चार ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. इसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी और  बीजेपी लीडर जीवन कुमार के बिहटा क्षेत्र स्थित ठिकानों पर भी रेड शामिल है।
करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के प्रमाण मिले
एमएलसी के आरा के बाबूबाजार स्थित आवास, चौक पर स्थित प्रतिष्ठान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, महादेवा रोड में भाई की दुकान, बाइपास स्थित रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल स्थित नए आवास, महदेवा के ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों के सर्च से करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के प्रमाण मिले हैं।
एमएलसी के घर पर नोट गिनने को मंगानी पड़ी दो मशीन
आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू एमएलसी के आरा आवास से इनकम टैक्सी की टीमों को नोट गिनने के लिए एसबीआइ की ब्रांच से दो मशीन मंगानी पड़ी। 
जलेबी दुकानदार से एमएलसी तक की राधा चरण साह की कहानी
राधा चरण साह भोजपुर-बक्सर जिले से विधान पार्षद हैं और पॉलिटिकल सर्किल में 'सेठ जी' के नाम से जाने जाते हैं। राधा चरण साह अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत से पहले आरा में जलेबी की दुकान चलाते थे। राधा चरण साह उर्फ 'सेठ जी' लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव के अलावा पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से इनके अच्छे संबंध बताये जाते हैं। राधा चरण सिंह के अलावा हरखेन कुमार जैन के यहां भी छापेमारी चल रही है। हरखेन कुमार जैन एक जमाने में आरा के सबसे बड़े व्यवसायी और सबसे ज्यादा संपत्ति वाले व्यक्ति हैं। चर्चा है कि दो साल पहले हरखेन जैन ने आरा में कई जगह अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा राधा चरण सेठ को बेच दिया था।

बालू के धंधे से अर्जित की अथाह संपत्ति
बालू के धंधे से अर्जित अथाह संपत्ति के मामले में ही आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है। इनकम टैक्स की टीम आरा से लेकर पटना और देश के कई हिस्सों में राधा चरण साह के हर एक आवास और होटलों पर पहुंची है।बड़हरा प्रखंड के मूल निवासी राधा चरण साह का 'सेठ जी' बनने का इतिहास काफी पुराना नहीं है। राजनीति से पहले 70 के दशक में वो आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान चलाया करते थे। ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं, लेकिन अपना नाम, पता लिख लेते थे। नोटों की गिनती भी अच्छे से कर लिया करते थे। लेकिन राधा चरण साह की किस्मत ने बहुत साथ दिया। राधा चरण ने जिस भी काम में हाथ आजमाया, उसमें उनको सफलता ही मिली। मिठाई की दुकान से होटल के मालिक, उसके बाद जमीन के कारोबार में उतर गये। बिहार सरकार ने जब बालू के ठेके का आवंटन करना शुरू किया तो राधा चरण बालू की ठेकेदारी करने लगे। लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। सेठ जी लालू यादव के परिवार के बेहद खास माने जाते थे।
दूसरी बार जेडीयू से जीते MLC चुनाव

राधा चरण साह आरा शहर के लिए या बिहार राजनीति में कोई नया नाम नहीं है। एमएलसी चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार के बिहार विधान परिषद के चुनाव में जदयू नेता ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी। इससे पहले राधा चरण साह ने पहली बार साल 2015 में आरजेडी कोटे से एमएलसी का चुनाव लड़ा था। उस दौर में सेठ जी लालू यादव के परिवार के बेहद खास माने जाते थे। उस चुनाव में एनडीए गठबंधन के कैंडिडेट हुलास पांडेय को उन्होंने 329 मतों से हराया था। बाद में पार्टी बदलकर जेडीयू में चले आए। फिर 2022 में जदयू कैंडिडेट के तौर पर उन्होंने दूसरी बार एमएलसी का चुनाव जीता था।