आगरा:मणप्पुरम फाइनेंस 18 केजी गोल्ड व छह लाख कैश लूट, एनकाउंटर में दो बदमाश मारे गये, 7.5 किलो सोना बरामद

यूपी में आगरा टाउन की पॉश कॉलोनी कमलानगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच से शनिवार की दिनदहाड़े पांच आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने 18 किलो सोना और छह लाख रुपये कैश लूट ली। पुलिस एनकाउंटर में दो क्रिमिनल मारेगये हैं। लूट का 7.5 किलो सोना, 1.5 लाख कैश, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है। 

आगरा:मणप्पुरम फाइनेंस 18 केजी गोल्ड व छह लाख कैश लूट, एनकाउंटर में दो बदमाश मारे गये, 7.5 किलो सोना बरामद

आगरा। यूपी में आगरा टाउन की पॉश कॉलोनी कमलानगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच से शनिवार की दिनदहाड़े पांच आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने 18 किलो सोना और छह लाख रुपये कैश लूट ली। पुलिस एनकाउंटर में दो क्रिमिनल मारेगये हैं। लूट का 7.5 किलो सोना, 1.5 लाख कैश, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है। 

कमलानगर के सेंट्रल बैंक रोड में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की ब्रांच में दो युवकों ने बैंक मैनेजर और स्टाफ से बात किया कि उन्हें गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेना है। बातचीत के दौरान ही उनके तीन अन्य साथी भी पहुंच गये। सभी जींस- टीशर्ट में मुंह पर मास्क और सिर पर टोपी लगा रखी थी। क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर मैनेजर विजय नरवरिया समेत स्टाफ अपने कब्जे में ले लिया। हाथ बांध कर तिजोरी की चाबियां ले लीं।

क्रिमिनलों ने 20  मिनट के अंदर लगभग 18-19 किलो सोना और छह लाख कैश अपने पिट्ठू बैगों में भर भाग निकले। ब्रांच में लगा सिक्योरिटी अलार्म तीन बार बजा भी, लेकिन क्रिमिनलों ने हर बार बंद करा दिया। सबके पर्स भी छीन लिये। मोबाइल एक ओर रखवा दिये। क्रिमिनलों फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को बाहर से बंद कर दिये। स्टफ के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने आकर देखा तब लूट का पता चला। 
पुलिस एनकाउंटर में दो क्रिमिनलों को लगी गोली, दोनों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नवीनी अरोरा, एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी। पुलिस ने बरहन और आंवलखेड़ा के बीच तिराहे पर दो लोगों में से एक की पीठ पर बैग लटका देखा। पुलिस की क्रिमिनलों का दल एक मेडिकल स्टोर में जा घुसे। क्रिमिनसल मनीष पांडेय निवासी जैननगर, फिरोजाबाद और निर्दोष कुमार निवासी कनहरा, कबरई थाना लूट की  सोना व कैश माल बरामद हुआ है। इसमें दोनों के गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। नरेंद्र उर्फ लाल और अंशु व एक अन्य क्रिमिनल फरार हैं।
पुलिस को एक लाख इनाम
एडीजी जोन राजीव कृष्ण का कहना है कि मणप्पुरम गोल्ड की कमला नगर ब्रांच लूट के बाद पुलिस एनकाउंटर में दो क्रिमिनल मारे गये हैं। लगभग 7.5 किलोग्राम सोना और 1.5 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस टीम को मेरी तरफ एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है।