झारखंड: सीता सोरेन ने किया ट्विट, ‘बेईमानों-दलालों के हाथों में चला गया है JMM, पार्टी सुप्रीमो से हस्तक्षेप की अपील

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व जामा एमएलए सीता सोरेन ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिया है। सीता ने ट्विटर बन फोड़ा है। जेएमएम महासचिव बिनोद पांडेय के हस्ताक्षर से गुरवार को चतरा जिला के दो केंद्रीय सदस्य सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाले जाने पर आपत्ति जताया है।

झारखंड: सीता सोरेन ने  किया  ट्विट, ‘बेईमानों-दलालों के हाथों में चला गया है JMM, पार्टी सुप्रीमो से हस्तक्षेप की अपील
  • सीएम के भाभी की बागी तेवर राजनीतिक गरमायी

रांची। जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व जामा एमएलए सीता सोरेन ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिया है। सीता ने ट्विटर बन फोड़ा है। जेएमएम महासचिव बिनोद पाण्डेय के हस्ताक्षर से गुरवार को चतरा जिला के दो केंद्रीय सदस्य सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाले जाने पर आपत्ति जताया है। 

झारखंड: वीकेंड लॉकडाउन समाप्त, नदी- तालाब में शर्तों के साथ छठ पूजा करने की मिली छूट

सीता सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी अब बेईमानों और दलालों के हाथ में चल गयी है। सीता सोरेन ने अपने ट्वीट में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा है, “मुक्त करो मुझे शैतानों से सोये क्यूं हो अबतक, रो-रो कर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक.” उन्होंने लिखा है कि जिस जल जंगल जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वो झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रहा है।

माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिबू सोरेन जी, आपके और स्व. दुर्गा सोरेन जी के खून-पसीने से खड़ी की गयी पार्टी वर्त्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गयी है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बंटती नजर आयेगी।दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है। जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गयी थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथों में है और किसी में नहीं। पार्टी तोड़ने की कोशिश करनेवालों पर कड़ी कारवाई आप करें न कोई और।

पहले भी कई मामलों में जताती रही है विरोध
एमएलए सीता सोरेन पार्टी के कई निर्णयों की पहले भी खुलकर मुखालफत की है।  पूर्व में भी पार्टी महासचिव बिनोद पांय सहित सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पर सीता सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से कटाक्ष किये हैं। पिछले साल धनबाद में एक कार्यक्रम में भी सीता सोरेन ने पार्टी के कार्यकलापों की निंदा की थी।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सीता सोरेन की पुत्रियों ने दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है। दुर्गा सोरेन की पुत्रियां लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में दुर्गा सोरेन सेना के बैनर तले कार्यक्रम कर रही हैं। ऐसे में जिस तरह से सीता सोरेन का यह ट्वीट सामने आया है, उससे मामला और आगे बढ़ने  का संकेत मिलता है। 
 जेएमएम के दो केंद्रीय सदस्य सहित एक दर्जन कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित
झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने 28 अक्टूबर को चतरा जिले के एक दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया है। इनन सभी का निष्कासन छह वर्षों के लिए हुआ है। सभी के खिलाफ  पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है। चतरा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति की अनुशंसा पर केंद्रीय अध्यक्ष ने यह निर्देश जारी किया है।निष्कासित किये गये नेताओं में केंद्रीय सदस्य संतोष नायक व मनोज राणा के अलावा कैलाश सिंह, दिनेश पांडेय, जगदीश यादव, रवींद्र सिंह, धनेश्वर गंझू, संगीता पाठक, पंकज मिश्रा, राजकिशोर कमल, प्रकाश राम पासवान एवं राजेश कुशवाहा का नाम शामिल है। अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मामलों के मंत्री सह तत्कालीन स्थानीय जिला प्रभारी मंत्री हाफिज-उल-हसन 23 चतरा प्रवास पर आये थे। 

 उक्त नेताओं व कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन लोगों ने सरकार के मंत्री के विरुद्ध निजी स्वार्थ में नारेबाजी करते हुए अमर्यादित टिप्पणी की थी। इससे संगठन की मर्यादा धूमिल हुई है। संगठन विरोधी यह कार्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। साथ ही अनुशासनहीनता को प्रमाणित करता है। ऐसे में उन लोगों को संगठन में बने रहना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं  है। उन सभी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इधर निष्कासित नेताओं का कहना है कि यह एकतरफा कार्रवाई है। निष्कासन से पूर्व उनका पक्ष जानना चाहिए था। वे इस मामले को लेकर जल्द ही केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी देंगे।