World Cup 2019: टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, रोहित शर्मा और केएल राहुल की सेंचुरी

नई दिल्ली: लीड्स में वर्ल्ड कप 2019 का 44वें मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की शानदार 103, व केएल राहुल ने 111 रन की पारी के बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का फैसला किया.श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाये. जबाव में टीम इंडिया ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बना लिये. इंडियन टीम में रोहित और राहुल की सेंचुरी इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 103, केएल राहुल ने 111 रन की पारी खेली.कैप्टन विराट कोहली ने 34 नॉट आउट, हार्दिक पांड्या ने नॉट आउट 7 रन बनाये. रिषभ पंत ने 4 रन बनाये. श्रीलंका की ओर से मलिंगा को एक, रजिथा को एक और इसुरु उडाना को एक विकेट मिला. श्रीलंका टीम के एंजलो मैथ्यूज की सेंचुरी टॉस जीतकर पहले बैंटिक करने वाली श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका की टीम 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर 55 रन ही बना पायी थी. थिरिमाने और मैथ्यूज ने श्रीलंका पारी को संभाला. दोनों के बीच 124 रन की पार्टनरशीप हुई. इस दौरान मैथ्यूज ने 113 रन बनाये. थिरिमाने ने 53 रन की पारी खेली. कुशल मेंडिस 3 रन, कुशल परेरा 18 रन, दिमुथ करुणारत्ने 10 रन , अविश्का फर्नांन्डो ने 20 रन, तिसारा परेरा 2 रन बनाकर आउट हुए. धनंजय डि सिल्वा 29 और इसुरु उडाना एक रन बनाकर नॉटआउट रहे. बुमराह ने तीन विकेट लिये इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर 3 विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट लिये. रोहित शर्मा ने सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी की वर्ल्ड कप में रोहित ने सबसे अदिक सेंचुरी बनाकर सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की भी बराबरी की. दोनों के नाम 6 सेंचुरी हो गये. रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी बनाया था. सचिन तेंडुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाया था. सचिन के छह सेंचुरी 44 पारियों में बने, जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में ही यह रिकार्ड बना लिया.