बिहार:गर्वनर से मिल गुहार लगायेंगी मोकामा एमएलए अनंत सिंह की पत्नी, महामहिम को पति को जबरन फंसाने का देंगी सबूत

पटना:मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बाढ़ लदमा स्थित पुश्तैनी मकान से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में अब गर्वनर फागु चौहान से गुहार लगायेंगी.अनंत अभी इस मामले में न्यायियक हिरासत में हाउर जेल में बंद है.नीलम देवी गर्वनर को अपने पति को जबरन फंसाने के बारे में सबूत और कई अन्य जानकारियां देंगी.वह महामहिम को अपने विरोधियों द्वारा रची जा रही साजिश का भी सबूत देंगी.नीलम देवी ने इसके लिए राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है.अनंत के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने बताया कि दो दिन बाद राज्यपाल से मिलने का समय दिया गया है. बताया जाता है कि राजभवन से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उन्हें मिलने के लिए समय दिया जायेगा.इसके तहत तीन प्रतिनिधि उनसे मिलने जायेंगे.तीन लोगों के डेलीगेट में नीलम देवी के अलावा दो अन्य लोग शामिल रहेंगे.इधर नीलम देवी ने एक बार फिर कहा है कि उनलोगों को फंसाया जा रहा है.इसे लेकर गुरुवार को उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. इसके लिए बाजाप्ता आवेदन दिया गया है.उन्होंने आवेदन में इंसाफ की गुहार लगाई है और कहा है कि उनके परिवार को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नीलम देवी ने 27 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार गर्वमेंट, मुगेर एमपी, मिनिस्टर नीरज कुमार व बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने अनंत सिंह को जान बूझकर फंसाया है.सरकार जेल में ही अनंत सिंह की हत्या करा सकती है.अनंत सिंह को सुरक्षा के लिए तीन बॉर्डीगार्ड मिले थे.उनके जेल जाने के बाद सरकार ने सुरक्षा वापस ले ली.अगर ऐसे में मेरी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.नीलम देवी ने विवेका पहलवान पर अनंत सिंह को फंसाने का आरोप लगाया था. नीलम ने महिला आयोग में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के खिलाफ कंपलेन कर चुकी है. क्या है मामला ? पटना पुलिस 16 अगस्त को अनंत सिंह के लदमा स्थित पुश्तैनी घर में रेड कर एक एके- 47, दो हैंड ग्रेनेड और कारतूस जब्त की थी.पुलिस अनंत सिंह को इस मामले में गिरफ्तार करने पटना सरकारी आवास पहुंची थी लेकिन वे फरार हो गये थे.अनंत ने नाटकीय तरीके से 23 अगस्त को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.पटना पुलिस अनंत को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर जेल भेजी.पुलिस ने अनंत को दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं जानकारी हासिल नहीं कर सकी.