नई दिल्ली: Maharashtra व Haryana में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को रिजल्ट

नई दिल्ली:इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.दोनों ही राज्यों में एक साथ 21 अक्टूबर को वोटिंग करायी जायेगी. 24 अक्टूबर को काउंटिंग व रिजल्ट घोषित की जायेगी.चुनाव की प्रक्रिया 27 अक्तूबर तक पूरी कर ली जायेगी. नई दिल्ली में शनिवार को चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह जानकारी दी.मौके पर दोनों चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र भी मौजूद थे.अलग अलग राज्यों में 64 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भी की गई है.झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की गई.चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.दोनों स्टेट में गर्वमेंट व कोई भी पार्टी नई घोषणा नहीं कर सकती है.ना ही नई योजनाओं को लागू कर सकती है.न ही किसी भी तरह से अपने अधिकार का उपयोग करके वोटोरों को प्रभावित कर सकते हैं. [caption id="attachment_38967" align="alignnone" width="300"] चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस.[/caption] मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील ओरोड़ा ने बताया कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.इसके लिए 1.3 लाख EVM का इस्तेमाल किया जायेगा.महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 1.8 लाख EVM का उपयोग किया जायेगा. दोनों राज्यों में कैंडिडिटो‍ के नॉमिनेशन की लास्ट डेट चार अक्टूबर है.कैडिडेट सात सात अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर तक व महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है.इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ वोटर हं. हरियाणा में 1.28 करोड़ वोटर हैं. चुनाव में खर्च की लिमिट 28 लाख मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कैंडिडेटों के लिए चुनाव में खर्च की अधिकतम लिमिट 28 लाख रुपये है.दोनों ही राज्यों में ये नियम लागू रहेगा.उन्होंने बताया कि तारीखों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयोग ने सुरक्षा का जायजा लिया और तैयारियों को परख कर ही अब चुनाव कराया जा रहा है.चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वह प्रचार के वक्त अपने प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और पर्यावरण को ध्यान में रखें और तभी अपने प्रचार को आगे बढ़ाएं. डबल लॉक में EVM और VVPAT मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं,EVM और VVPAT मशीनों को डबल लॉक में रखा जायेगा.कोई भी उम्मीदवार या उनके साथी एक निश्चित सुरक्षित दूरी से स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर निगाह रख सकते हैं.इस दौरान चुनाव आयोग सभी पार्टियों और उम्मीदवारों के सोशल मीडिया पर नजर रखेगा. खर्चे पर नजर रखने के लिए इनकम टैक्स की टीम महाराष्ट्र और हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान खर्चे पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने इनकम टैक्स के 110 आइआरएस अफसरों को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.यह चुनाव खर्चे पर पूरी नजर रखेंगे.पर्यवेक्षकों को दोनों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कालाधन के इस्तेमाल और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के इस्तेमाल की जांच करने का काम दिया जायेगा.चुनाव आयोग ने यहां 23 सितंबर को इन अफसरों कोयों को बुलाया है जहां उन्हें इस संबंध में जानकारी दी जायेगी.चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से कहा है कि वह इन सभी अधिकारियों को कुछ समय के लिए उनके कार्यों से मुक्त करने के लिए कहा है ताकी उन्हें चुनाव कार्यो में लगाया जा सके. अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, एमपी, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 64 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. रिजल्ट 24 अक्टूबर को घोषित कर दिए जायेंगे. बिहार में विधानसभा की पांच खाली सीटों पर भी उपचुनाव बिहार में विधानसभा की पांच खाली सीटों पर भी उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इन सीटों के एमएलए के एमपी बन जाने से ये पांचों सीटें खाली हुई थीं. इनमे सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर, बेलहर, किशनगंज और दरौंदा सीटें हैं. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24अक्टूबर को रिजल्ट आयेगा.