उतराखंड: नैनीताल के डीएम की वाइफ हॉस्पीटल में लाइन में लगकर अपने बच्चे का इलाज करायी

  • हॉस्पीटल में अपने बच्चे के साथ लाइन में लगीं डीएम की वाइफ.
  • नैनीताल के डीएम  वाइफ ने हॉस्पीटल में किसी को अपना परिचय नहीं बताया
  • सुरभि ने लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और आधे घंटे बाद नंबर आने पर बच्चे का इलाज कराया
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल के डीएम सविन बंसल की वाइफ सुरभि बंसल ने शुक्रवार सादगी की मिसाल पेश कर देश में अफरशाही को आईना दिखाने का काम की है. डीएम की पत्नी सुरभि शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने अस्पताल पहुंची, उन्होंने किसी को अपनी पहचान नहीं बताई. सुरभि ने काउंटर पर पर्ची कटवाई और आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर अपने बच्चे का इलाज करवाया.डीएम के वाइफ की इस सादगी की चर्चा पूरे शहर में है. [caption id="attachment_35739" align="alignnone" width="300"] बच्चे के साथ खड़ी डीएम की वाइफ.[/caption] सुरभि बीडी पांडेय हॉस्पीटल में अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची थीं. हॉस्पीटल में सुरभि ने अपने हसबैंड के पोस्ट का हवाला देने की बजाय आम पेसेंट की तरह बच्चे का इलाज कराया.अपनी पहचान छिपाते हुए वह आम पेसेंट की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवायी.लगभग आधा घंटा लाइन में लगने के बाद सुरभि का नंबर आया तो वह डॉक्टर से अपने बच्चे का इलाज करायी. हॉस्पीटल के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने किसी को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह डीएम की वाइ्फ हैं. इलाज के बाद हॉस्पीटल से लौटते समय डीएम की गा़ॉी जब उन्हें लेने के लिए आई तो पता चला कि वह मैडम थी.