यूपी: अलवर गैंगरेप पर क्यों शांत बैठे हैं अवॉर्ड वापसी करने वाले लोग?: पीएम

गाजीपुर की चुनावी सभा में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर लगाया सेना के अपमान का

आरोप'जवानों के जीवन को संकट में डालने का काम कर रही कांग्रेस' आतंक एक्सपोर्ट करने वाले

पाक के हाथ में कटोरा थमा दियाना खुद के लिए पैसे जुटाए ना परिवार को कुछ दिया

गाजीपुर: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में सेंट्रल मिनिस्टर व बीजेपी कैडिडेट मनोज सिन्हा के समर्थन में चुनावी सभा की. पीएम ने गाजीपुर की सभा में कांग्रेस, बीएसपी व एसपी  पर जमकर हमला बोला.पीएम ने राजस्थान अलवर गैंग रेप केस पर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व में अवॉर्ड वापस करने वाले बुद्धजीवी लोगों और लेखकों पर भी निशाना साधा. 

पीएम ने कहा कि बीते तीन दिनों से अलवर की एक खबर बाहर आने लगी है. वहां दो हफ्ते पहले एक दलित लड़की के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया. सरकार व पुलिस इन दरिंदों को पकड़ने के बजाय केस दबाने में जुट गई. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव से पहले यह खबर बाहर आए और इसीलिए खबर दबाना चाहते थे. जिस बेटी को न्याय मिलना चाहिए था, उसे न्याय दिलाने के बजाय कांग्रेस चुनाव में साख बचाती रही. यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है. मोदी ने कहा कि 'इनके रागदरबारी भी इतने भयंकर कांड को दबाते रहे और मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोगों की मोमबत्तियों से धुआं निकल रहा है. ये जो अवार्ड वापसी गैंग थी, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अलवर की बेटी के साथ बलात्कार होने पर भी आपकी गैंग चुप क्यों बैठी है. 
पीएम ने कहा कि  साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत दी है और रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी का प्रावधान किया है,.लेकिन महिला सुरक्षा के लिए कांग्रेस कैसे काम कर रही है, वह देश देख रहा है.'एसपी-बीएसपी वाले पूरे चुनाव के दौरान मेरी जाति को लेकर हमले करते रहे हैं. मैं पिछड़ी जाति में पैदा जरूर हुआ लेकिन हर पिछड़े और गरीब को अगड़ा बनाने के लिए दिन रात एक कर रहा हूं. मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक सीएम रहा हूं और पांच साल से पीएम हूं, मेरा बैंक खाता देख लीजिए और मेरा कोई बंगला हो तो खोज कर दिखा दीजिए. मैं गरीबों का दर्द जानता हूं, मैंने ना खुद के लिए पैसे जुटाए हैं और ना परिवार को कुछ दिया है लेकिन मैं सब 130 करोड़ देशवासियों के लिए कर रहा हूं. ये कितनी भी गालियां दें मेरा ध्यान देश के लिए रहेगा.' पीएम ने कहा कि सीमा पर जाइए तो गाजीपुर का कोई सपूत जरूर मिलेगा और यहां के हर गांव की देशभर में चर्चा होती है. देश की रक्षा के लिए विपक्ष की सोच क्या है, वह आपको जानना जरूरी है. कर्नाटक में कांग्रेस ने जिन्हें सीएम बनाया है, उस सीएम के पिता पीएम भी रहे हैं. जो कर्नाटक में सरकार चला रहे हैं, उन्होंने कहा कि सेना में तो वो लोग ही जाते हैं, जिनके पास खाने को पैसा नहीं होता और भूखे मरते हैं. क्या गाजीपुर और पूर्वांचल अपने बच्चों को फौज में इसलिए भेजता है क्योंकि उनके पास खाने को पैसा नहीं है. क्या यह फौज का अपमान नहीं है और आप इन लोगों को ताकत से जवाब देंगे या नहीं. 

image.png

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष के साथियों ने कुमारस्वामी के इस बयान को गलत नहीं कहा है और उनकी चुप्पी बताती है कि वह इस बयान का समर्थन करते हैं. उनकी चुप्पी देश की वीर माताओं का अपमान करती है. जो लोग वीर माताओं और वीर पुत्रों का अपमान करते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं. जम्मू-कश्मीर जहां शांति स्थापना के लिए हमारे सपूत डटे हैं, वहां तैनात लोगों के जीवन को संकट में डालने का काम एसपी, बीएसपी और कांग्रेस कर रही है. बुआ, बबुआ और कांग्रेस की यह कैसी सोच है, वह सोच रहे हैं कि मोदी को हटाना है और ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी ने आतंक और नक्सलवाद को सबक सिखाने का फैसला किया है. आतंक के घर में घुसकर मारने की नीति मोदी ने बनाई है, क्या इसलिए मोदी को हटाना है? मोदी ने कहा कि हमने बम धमाकों से देश के हर शहर को बचाया, क्या देश के हर नागरिक को बचाने के लिए आप मोदी को हटाना चाहते हैं. देश के एक बड़े हिस्से ने इन्हें पहचान लिया है. इनके पास सिर्फ पीएम बनने का सपना है और विजन नहीं है. यह अफवाह और बाहुबल से जीतना चाहते हैं। देश का युवा एक नया हिंदुस्तान चाहता है और इसीलिए वह कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. देश मजबूत हो इसके लिए दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी है. इसके लिए आप सभी को अपना बूथ मजबूत कराकर ज्यादा से ज्यादा वोट कराना होगा. अगर गाजीपुर अपनी पूरी ताकत लगाकर वोट करेगा तो आपका हर वोट मोदी के खाते में जायेगा. पीएम ने गाजीपुर की भौगोलिक, सांस्कृतिक महत्व की चर्चा की. पीएम ने सबसे पहले भोजपुरी में लोगों से संवाद किया और फिर गाजीपुर की धरती पर यहां की महान विभूतियों को नमन किया. उन्होंने पांच साल के विकास कार्यों को भी गिनाया.