झारखंड:दुमका-पोड़ैयाहाट रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरु,गोड्डा को मिली बड़ी सौगात

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन किया उद्घाटन, गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने दिखायी हरी झंडी गोड्डा:गोड्डा जिले के लोगों को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का जन्म दिन व विश्वकर्मा पूजा के दिन मंगलवार को रेल का सौगात मिली.नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जहां रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में मंगलवार को दुमका पोड़ैयाहाट नई ट्रेन का का उदघाटन किया.गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दुबे ने नवनिर्मित पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखााकर रवाना किया.मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा,गोड्डा डीसी किरण पासी, एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि आज खुशी का दिन है.रेल चलने व देवघर में एयरपोर्ट बन जाने से संथालपरगना में विकास का द्वार खुल गया है.वर्ष 2011 की बजट में हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन को शामिल किया गया था रेल लाइन का शिलान्यास हुआ.क्षेत्र में तीन सौगात मिलनी बहुत बड़ी बात है.यह तब संभव हुआ,जब लगातार प्रयास किया गया.इसमें रेल,बंदरगाह व गंगा नदी पर पुल शामिल है.उन्होंने कहा कि आज से पहले भी क्षेत्र में कई एमपी हुए,लेकिन 52 साल बाद भी रेल के क्षेत्र में किसी ने प्रयास नहीं किया.निशिकांत ने लोकल एमएलए प्रदीप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब रेल की बात हुई थी तो एमएलए इसे मजाक बना कर हंसते थे.एमएलए कहते थे कि अगर रेल आ गयी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.अभी वे शायद संन्यास की मुद्रा में हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में पोड़ैयाहाट से बढ़ कर गोड्डा रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.2020 में गोड्डा से पीरपैंती (65 किमी) को पूरा कर संपूर्ण जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा.रेल के साथ क्षेत्र में पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, सैनिक स्कूल, मॉडल स्कूल, आइटीआइ कॉलेज,पार्क,कृषि महाविद्यालय व विश्वविद्यालय आदि बनाने का काम किया है.गोड्डा आने वाले समय में विकासशील जिले के रूप में झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपना परचम लहरायेगा. रेल मिनिस्टर ने एमपी को दी बधाई रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान रेल के परिचालन के लिए सार्थक प्रयास के लिए एमपी डॉ निशिकांत दुबे को बधाई दी.उन्होंने कहा कि इस काम को समय रहते पूरा कर लिया गया. इसके लिए रेलवे व काम करने वाली एजेंसी बधाई के पात्र हैं. जल्द ही बचे कार्य को पूरा कर लिया जायेगा,उन्हें पूरी उम्मीद है. एमपी ने खरीदा पहला टिकट एमपीडॉ निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पहुंचते ही टिकट काउंटर पर जाकर जसीडीह के लिए 15 रुपये का टिकट खरीदा.एमपी के साथ 99 लोगों ने रेल टिकट कटा कर ऐतिहासिक पल के गवाह बने.रेलवे को उद्घाटन के दिन ही पोड़ैयाहाट स्टेशन से 1430 रुपये किराये के तौर पर रेवन्यू मिला.पोड़ैयाहाट स्टेशन में पहले स्टेशन मास्टर के रूप में अमर कुमार का भी नाम जुड़ गया. रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेन पोड़ैयाहाट दुमका पैसेंजर ट्रेन नंबर53561, 53562 है जो 3:25 शाम को डेली पोड़ैयाहाट स्टेशन से खुलेगी और हंसडीहा स्टेशन तक जायेगी.हंसडीहा से दुमका व दुमका से जसीडीह के लिए ट्रेन खुलेगी.ट्रेन का किराया 15 रुपये हैं.