रामगढ़: एसीबी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट कोआर्डिनेटर को 75 हजार रुपए घूस लेते दबोचा

रामगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने सोमवार के दिन में पौने ग्यारह बजे पीएचइडी ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के कोआर्डिनेटर (जिला समन्वयक स्वच्छा भातर मिशन) जितेंद्र झा को 75 हजार रुपये घूस लेते दबोची है. एसीबी आरोप को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दी है. जितेंद्र के खिलाफ गोला प्रखंड के बरियातु पंचायत की मुखिया सुबाला देवी ने 75 हज़ार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एसीबी हजारीबाग में कंपलेन की थी. मुखिया ने एसीबी में कंपलेन किया था कि जिला स्वच्छता विभाग द्वारा 139 यूनिट शौचालय निर्माण का आदेश दिया गया है. इसमें से 57 यूनिट का निर्माण कर पेमेंट ले ली गयी है. शेष 30 यूनिट का भी निर्माण कराया जा चुका है. इसमें 23 यूनिट का निर्माण का ऑन लाइन इंट्री कराया जा चुका है. सात यूनिट का ऑन लाइन इंट्री नहीं किया गया है. पेमेंट के लिए वह डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट कोआर्डिनेटर जीतेंद्र झा के पास जाती है तो कुल यूनिट 139 में से सौ यूनिट शौचालय के लिए 70 हजार रुपये व पहले का 75 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है. वह घुस नहीं देना चाहती है. मुखिया की कंपलेन पर एसीबी हजारीबाग डिवीजन के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जांच करवायी. एसीबी की जांच में मुखिया द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के कोआर्डिनेटर जितेंद्र झा के खिलाफ लगाये गये आरोप सही पाया गया. एसीबी ने मामले में केस दर्ज की. एसपी द्वारा गठित डीएसपी विजय शंकर के नेतृत्व में टीम धावा बोलकर घूस लेते जीतेंद्र झा को रंगेहाथ दबोच ली.