धनबाद: विनम्रता ही राजनीतिक पूंजी,संवेदनशील होंगे तभी जनता बार-बार चुनेगी: पीएन सिंह

  • जनप्रतिनिधि के रुप में पीएन सिंह का 40 साल होने पर अभिनंदन
धनबाद:एमपी पीएन सिंह ने कहा है कि समाज सेवा हो या राजनीति अथवा अन्य क्षेत्र सबसे बड़ी पूंजी विनम्रता है.विनम्रता ही राजनीतिक पूंजी व सफलता का राज है.मैने अपने जीवन में कभी भी किसी का बुरा नहीं किया,न किसी का बुरा चाहा.यही वजह है कि आज इस मुकाम पर हूं.चालीस साल के राजनीतिक सफर में अपना कर्म करता गया. इसी का नतीजा है कि धनबाद की जनता अपना भरपूर आशीर्वाद प्यार और विश्वास हमेशा बनाये रखा.वह अपने राजनीतिक जीवन यानी जनप्रतिनिधि के रूप में 40 वर्ष पूरे होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. पीएन ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि सिर्फ अपनी दो आंख से जनता को देखता है. लेकिन जनता की हजारों और लाखों आंख अपने जनप्रतिनिधि को देखती है. जनप्रतिनिधि संवेदनशील होंगे तभी जनता बार-बार चुनेगी. पीएन सिंह राजनीति के बाली: अमर झारखंड के भू-राजस्व, कला व संस्कृति तथा खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि एमपी पीएन सिंह कोयलांचल की राजनीति के बाली हैं.उनके सामने आते ही राजनीतिक विरोधियों के बल भी खींच लिया करते हैं.श्री बाउरी कहा कि पशुपतिनाथ सिंह ने अपनी राजनीति जीवन की शुरूआत 1978 से की और मेरा जन्म भी इसी वर्ष में हुआ है. पीएन सिंह इतना लंबा राजनीति सफर में भी बेदाग रहे जो वाकई में सराहनीय है.इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. अपने बीच में ऐसा अभिभावक पाकर हम सभी अभिभूत हैं. धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सांसद से काफी कुछ सीखा है.एमपी पशुपति नाथ सिंह ही राजनीति में उन्हें उंगली पकड़कर सीखाने वाले हैं.सांसद ने मुझे बहुत कुछ दिया है.बोकारो एमएलए विरंची नारायण ने कहा कि वह अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे बेदाग नेता नहीं देखा. सांसद ने चालीस साल में अपने दामन पर एक भी दाग लगने नहीं दिया.बीबीएमकेयू के वीसी एके श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद सरल व्यक्तित्व के धनी हैं.राजनीति में इतनी लंबी यात्रा करने के बाद भी ऐसा लगता है कि अभी-अभी इनके राजनीति जीवन की शुरूआत हुई है.आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने भी सांसद के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वार्ड पार्षद, विधायक एवं सांसद के रूप में हैट्रिक लगाना बड़ी उपलब्धि है. जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सांसद विपरीत परिस्थितियों में भी जीतना जानते हैं.वह सांसद को राजनीति में अभिभावक तूल्य मानते हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संचालन मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संजय झा ने किया. समारोह में एक्स मिनिस्टरअपर्णा सेनगुप्ता,बीसीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा,बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र,जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो,बीबीएमके यूके प्रॉक्टर डॉ मीना श्रीवास्तव, एग्जामिनेशन कंट्रोलरसत्यजीत सिंह,समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,धरणीधर मंडल,धर्मजीत सिंह,देवाशीष पाल,प्रियंका पाल,मानस प्रसून समेत बड़ी संख्या में बीजेपी लीडर मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पीएन सिंह ने वर्ष 1978 में धनबाद नगर पालिका के वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर राजनीतिक सफर शुरू किया.तीन बार वार्ड पार्षद रहे. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार एमएलए रहे. झारखंड गर्वमेंट में उद्योग व शिक्षा मंत्री रहे.झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे. लगातार तीसरी बार धनबाद लोकसभा से चुनाव जीता है.पीएन सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद को 4.85 लाख मतों के अंतर से पराजित झारखंड में सबसे अधिक मतों से जितने वाले सांसद बने.