झारखंड: पुलिस ने एमएलए प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के लिए रांची, गोड्डा समेत कई जगहों पर रेड की, अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में दी अरजी

रांची: देवघर पुलिस पुलिस ने पोड़ेयाहाट के जेविएम एमएलए प्रदीप यादव की खोज में गोड्डा रांची समेत कई स्थानों पर रेड की है. पुलिस इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के लीडरशीप में पुलिस डोरंडा में एमएलए आवास पर भी रेड की लेकिन वह नहीं मिले. एमएलए प्रदीप यादव ने अग्रिम जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट में अरजी दी है. प्रदीप की ओर से सोमवार को हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की गयी. लोअर कोर्ट से प्रदीप की अग्रिम जमानत की अरजी पहले ही खारिज हो चुकी है. देवघर कोर्ट ने शनिवार को एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पुलिस प्रदीप यादव के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी थी.लोकसभा चुनाव के समय जेवीएम के पूर्व महासचिव और पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव पर जेवीएम की महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.