पटना में जलजमाव से परेशान लोगों ने Dy CM सुशील मोदी के घर पर प्रदर्शन किया, जगह-जगह हंगामा

पटना: राजधानी पटना में कई इलाकों में तो अभी तक जल जमाव है. पानी जमा होने के साथ-साथ गंदगी अंबार है. आक्रोशित लोगों ने रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर पहुंचकर हंगामा किया. डिप्टी सीएम के आवास का घेराव कर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. हाथों में तख्ती लिए आक्रोशित लोग घर के अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया.उस समय मोदी आवास पर नहीं थे. डिप्टी सीएम के आवास का घेराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.आक्रोशित लोगों की भीड़ डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास से राजेंद्र नगर पुल के पास गोलंबर पर पहुंच यहां 15 मिनट तक पुल पर रोड जाम किया गया. इसके बाद लोग पटना म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के बांकीपुर अंचल ऑफिस पहुंचे तो वहां कोई भी अफसर व स्टाफ नहीं मिले. इससे लोग और भड़क गये.प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पटना में डेंगू सहित कई अन्य बीमारियां पांव पसार चुकी है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.जहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो भी रहा है, वहां उसकी क्वालिटी घटिया है. मेयर और वार्ड पार्षदों के साथ विधायकों के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा चरम पर था. घेराव व प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर लोग जलजमाव से प्रभावित रहे राजेंद्र नगर इलाके के निवासी थे. लोगों ने जलजमाव के दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर सवाल उठाये हैं. जलजमाव से हो रही परेशानी से आक्रोशित लोगों ने सगुना मोड़ और खगौल रोड पर भी प्रदर्शन किया.आक्रोशित लोगों ने पटना साहिब सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.छठ के बाद वे लोग राजेंद्र नगर से लेकर गांधी मैदान कारिगल चौक तक कैंडिल मार्च निकालेंगे.