झारखंड में पत्रकारों को पेंशन शीघ्र: सीएम

  • रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में मिले डेलीगेशन को दिया आश्वासन
  • झारखंड पत्रकार पेंशन नियमावली के प्रारूप पर सौंपा सुझाव
रांची:सीएम रघुवर दास ने राज्य के सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए बेहतर पेंशन योजना शीघ्र लागू करने की बात कही है. सीएम ने रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को मिले पत्रकारों के डेलीगेशन से यह बातें कही. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी झारखंड पत्रकार पेंशन नियमावली के प्रारूप पर सुझाव पत्र सौंपने के लिए इस शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी. उल्लेखनीय है कि सीएम रघुवर दास ने रांची प्रेस क्लब का उद्घाटन करते हुए 22 सितंबर 2017 को राज्य के पत्रकारों के लिए सर्वोत्तम पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी. इसी के तहत पिछले दिनों पत्रकार पेंशन नियमावली का गठन कर उसका प्रारूप जारी किया गया था. इस पर पत्रकारों से 10 अगस्त तक सुझाव आमंत्रित किये गये थे. रांची प्रेस क्लब ने इस संदर्भ में पत्रकारों की दो दौर की बैठकें कर प्राप्त सुझावों को पहले तो निर्दिष्ट ई-मेल पते पर प्रेषित किया. बाद में सुझाव पत्र मुख्यमंत्री को भी सौंपा. रांची प्रेस क्लब ने पत्रकारों के पेंशन योजना के प्रारूप के कतिपय बिंदुओं पर संशोधन का सुझाव दिया है. इसके तहत मासिक पेंशन छह हजार की जगह 15 हजार करने और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अधिमान्यता की अवधि दस वर्षों के बजाय पांच वर्ष करने, पेंशन की अर्हता 20 वर्षों के सेवा काल के बजाय 15 वर्ष करने जैसे संशोधन शामिल हैं. सीएम मिलने वाले पत्रकारों के डेलीगेशन में रांची प्रेस क्लब के महासचिव शंभूनाथ चौधरी , कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, शफीक अंसारी, अशोक कुमार, प्रमोद झा, मिथिलेश झा, श्याम किशोर चौबे, सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट दिवाकर प्रसाद आदि शामिल थे.