पलामू: सीआरपीएफ व पुलिस की ऑपरेशन में दो नक्सली अरेस्ट, चार रायफल,7 कारतूस, एक देशी पिस्टल व 6 वर्दी बरामद

पलामू: पलामू में सीआरपीएफ व पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस व सीआरपीएफ ने मंगलवार की रात हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सली संगठन जेजेएमपी से जुड़े क्रिमिनलरवींद्र पासवान व बाबूलाल राम को अरेस्ट की. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बुधवार तड़के कराई पहाड़ से चार देसी राइफल, सात कारतूस व एक देसी पिस्टल और छह सेट नक्सली वर्दी बरामद किया है. पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मौके पर एसपी अजय लिंडा समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे डीआइजी ने बताया कि पलामू एसपी अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के बंशी से चोरी की बाइक के साथ उक्त दोनों क्रमिनलों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कराई पहाड़ में आर्म्स छुपाने की जानकारी दी थी. पुलिस इसी सूचना पर कराई पहाड़ में रेड कर आर्म्व व वरदी बरामद की. पुलिस की यह बड़ी सफलता है.