पलामू: क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर छतरपुर मसीहानी इलाहाबाद बैंक से ढाई लाख लूटे

पलामू: आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने छतरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मसीहानी पंचायत भवन स्थित इलाहाबाद बैंक में धावा बोलकर ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पाकर छतरपुर एसडीपीओ शंभू सिंह, पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज वासुदेव मुंडा बैंक पहुंचकर छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज देखा. बैंक मैनेजर रोमन टीटू का कहना है कि लगभग एक बजकर 10 मिनट पर 1.10 बजे दो बाइक से आये पांच युवक बैंक में घुस गये. पांचों ने बैंक में घुसते ही मौजूद महिला कस्टमर समेत अन्य स्टाफ पर पिस्टल व कट्टा तान दिया. क्रिमिनल बैंक में रखे दो लाख 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी समेत अन्य जगहों पर लगे कैमरों की फुटेज से क्रिमिनलों का पहचान कर लेने व शीघ्र पकड़ लेने का दावा कर रही है. उल्लेखनीय है कि पलामू के वनांचल ग्रामीण बैंक से वर्ष 2017 में क्रिमिनलों ने सात लाख रुपये लूट लिये थे. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा के लीडरशीप में पुलिस एक माह के अंदर ही बैंक लुटेरे को दबोच ली और लूटी गयी रकम बरामद कर ली थी.