नई दिल्लीः ट्रैफिक पुलिस ने 25 हजार का चालान काटा तो शराबी ने बाइक में लगा दी आग, एफआइआर

नई दिल्लीःट्रैफिक पुलिस ने साउथ दिल्ली में शराब पीकर बाइक चलाने के आरोप में सर्वोदय नगर निवासी राकेश नामक युवक पर 25 हजार रुपये का चालान कर दिया.युवक ने कहा कि उसकी पुरानी बजाज पल्सर बाइक की कीमत ही 15 हजार रुपये है.फिर 25 हजार का चलान कैसे देंगे. इसलिए इसका चालान क्या कटवाना. चालान कटवाने से इनकार करने के बाद युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी.बाइक में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. मालवीय नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. ट्रैफिक पुलिस सर्वोदय नगर निवासी राकेश को रोककर जांच की तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है.नये ट्रैफिक रूल्स के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने उसका 25 हजार रुपये का चालान कर दिया.उसने कहा कि जग पुरानी बाइक की कीमत ही 15 हजाार है तो चलान क्या कटवाना.उसने बाइक में माचिस मार दी. बाइक धू-धू कर जलने लगी.वहां अफरातफरी मच गयी.दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझायी. दिल्ली में इस तरह का पहला मामला नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद दिल्ली में शायद इस तरह का यह पहला मामला है, जब 25 हजार रुपये का चलान काटा गया है.इससे पहले गुरुग्राम में दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान के 15 हजार की स्कूटी का 23,000 रुपये का चालान कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि देश भर में एक सितंबर रविवार से देशभर में एमवी एक्ट संशोधन विधेयक, 2019 लागू हो गया है. इसके तहत अब ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन की फाइन 10 गुना तक ज्यादा हो गया है.