नई दिल्ली: पोस्टमार्टम व ऑटोप्सी रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गला घोंटे जाने से हुई थी रोहित शेखर की मौत, मर्डर केस दर्ज

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा Unusual थी रोहित शेखर तिवारी की मौत
  • पुलिस ने अननोन के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया
  • यूपी, उत्तराखंड के एक्स सीएम दिवंगत एन. डी. तिवारी के बेटे रोहित की मंगलवार की शाम हुई थी मौत नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यूपी व उत्तराखंड एक्स सीएम दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में मर्डर केस दर्ज किया है. रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत Unusual (अस्वाभाविक) थी. ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित की मौत गला घोंटे जाने की वजह से हुई है. आशंका है कि रोहित का मुंह दबाकर उसकी मर्डर की गयी हो. तकिया से मुंह दबाया गया हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अननोन के खिलाफ आईपीसी की सेक्सन 302 के तहत एफआइआर दर्ज किया है. रोहित मर्डर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. पुलिस उपायुक्त विजय कुमार का कहना है कि रोहित शेखर तिवारी (40) की ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह अप्राकृतिक मौत गला घोंटे जाने की वजह से होने की बात कही गयी है. इसमें अन्य विरोधाभास भी पाये गये हैं. बताया जाता है कि पुलिस रोहित की मां, भाई, पत्नी और चार नौकरों से पूछताछ की है.रोहित को बुधवार को मैक्स साकेत हॉस्पीटल में ले जाये जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. रोहित को उनकी मां ऐंबुलेंस में लेकर हॉस्पीटल पहुंची थीं. क्राइम ब्रांच व फरेंसिक की टीमों ने घटना के संबंध में सीसीटीवी के फुटेज खंगालने सहित एवीडेंस जुटाने के लिए डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के आवास पर जाकर जांच की थी. परिजनों ने मंगलवाार को पुलिस को बताया था कि रोहित अपने कमरे में सोये थे. बाद में उनकी पत्नी अपूर्वा ने देखा कि उनके शरीर में कोई हरकत नहीं है. उनके हाथ और पैर ठंडे हो गये थे. रोहित को आनन-फानन हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रोहित के नाक से खून भी बहा था. अगले महीने रोहित शेखर की शादी की पहली सालगिरह थी. मूल रूप से इंदौर की रहने वाली रोहित की पत्नी अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं. उल्लेखनीय है कि कोर्ट से लंबी लड़ााई के बाद रोहित शेखर ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के खिलाफ पितृत्व अधिकार का केस जीता था. इसके बाद एनडी तिवारी ने रोहित को अपना लिया था.
  • बेड रुम में हर जगह दवाओं के रैपर, रोहित 16 घंटे तक सोते रहे, किसी ने जगाया क्यों नहीं?

    पुलिस रोहित शेखर की मौत को कई अहम कारणों से संदिग्ध मान रही थी.पुलिस  बुधवार को रोहित के शव का एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाकर बॉडी को उनकी मां के हवाले कर रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया था. डॉक्टरों की टीम इस बात से हैरान थी कि रोहित की नाक से खून कैसे आया.रोहित वोट डालने कोटद्वार गये थे. वहां से सोमवार रात लगभग 11 बजे डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर लौटे. रोहित  घर आते ही उन्होंने डिनर किया और आधे घंटे बाद रात 11:30 बजे वह अपने बेडरूम में सो गये. रोहित की नींद अगले दिन बुधवार की सुबह नहीं खुली. घर के नौकर ने  मंगलवार शाम लगभग बजे देखा कि रोहित अभी तक सोये हुए हैं. रोहित की नाक से खून निकला हुआ था. रोहित की मां और मैक्स हॉस्पीटल को इसकी जानकारी दी गयी. रोहित को मैक्स ले जाया गया जहां  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित सोमवार रात 11:30 बजे सो गये थे तो घर में किसी ने भी उनकी 16:30 घंटे तक कोई खबर क्यों नहीं ली. रोहित की पत्नी भी पूरे समय घर पर ही थीं.घर में और दूसरे लोग भी थे.पुलिस जांच में यह भी पता लगा है कि रोहित जब घर आये थे तब वह नशे में थे. पुलिस जांच में पता चला है कि  नींद न आने पर कई बार रोहित नींद वाली गोलियां भी लेते थे. आशंका थी कि कहीं उन्होंने नशे में नींद आने की गोलियां ली हों और उसका रियेक्शन हो गया हो. पुलिस और डॉक्टरों को यह समझ नहीं आ रहा था कि रोहित की नाक से खून क्यों निकला. मसला पॉइजनिंग से जुड़े होने का भी शक था.  पुलिस को रोहित के बेडरूम के अंदर ढेर सारी दवाइयां और खाली रैपर भी मिली थी. रोहित की हाल में ही बाइपास सर्जरी हुई थी. कमरे में पुलिस को इतनी अधिक दवाइयां मिली हैं कि लग रहा था कि बेडरूम न होकर कोई छोटा-सा मेडिकल स्टोर हो.